Next Story
Newszop

सोशल मीडिया बैन हटते ही बढ़ी हिंसा, नेपाल की अर्थव्यवस्था का सहारा भारत, जानिए भारतीय रुपये की वैल्यू कितनी?

Send Push


नेपाल की इकोनॉमी मुख्य तौर पर एग्रीकल्चर और टूरिज्म पर निर्भर है. जरूरी सामानों के आयात-निर्यात का कुल व्यापार 60 फीसदी से ज्यादा सिर्फ भारत के साथ ही होता है. बीते साल 2024 में भारत से नेपाल को 6.95 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया गया था, भारत ने नेपाल से 867 मिलियन डॉलर का आयात किया था.



भारत नेपाल पर कितना निर्भरबिजली से लेकर तेल तक भारत से नेपाल की सप्लाई भारी मात्रा में की जाती है. इसमें पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, स्टील-लोहा, ऑटो पार्ट्स से लेकर दवाएं तक भी शामिल हैं.



2024 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत से नेपाल 2.19 अरब डॉलर के पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स निर्यात किए गए, स्टील-आयरन 700.57 मिलियन डॉलर, मशीनरी-बॉयलर्स 429.17 मिलियन डॉलर.



इसके अलावा कार समेत अन्य कई वाहन और उनके पार्ट्स का निर्यात 352.62 मिलियन डॉलर का करीब रहा था.



इलेक्ट्रिक्ल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स कुल 327.37 मिलियन डॉलर, प्लास्टिक 278.50 मिलियन डॉलर, दवाइयां 239.57 मिलियन डॉलर का निर्यात किया गया था. यहां तक की रबर, पेपर, एल्युमिनियम तक नेपाल भेजा जाता है.



भारत नेपाल का सबसे बड़ा सप्लायर होने के साथ साथ उसकी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी भी है. बता दें कि नेपाल में कई कच्चे माल और प्रोडक्ट्स घरेलू स्तर पर प्रोडक्शन नहीं होता है, इसलिए भारत से आयात नेपाल के लोगों की रोजाना के जीवन के लिए आवश्यक हैं.



भारत के रुपए की नेपाल में कितनी वैल्यूभारत का 1 रुपया नेपाल में लगभग 1.60 नेपाली रुपये के बराबर है. 100 भारतीय रुपये हैं नेपाल में करीब 159.50 नेपाली रुपये बनते हैं. 50 भारतीय रुपये हैं नेपाल में करीब 79.75 नेपाली रुपये बनते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now