Next Story
Newszop

FASTag यूजर्स तक पहुंच गया साइबर फ्रॉड, लोगों के वॉलेट से उड़ रहे पैसे, बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Send Push
हाईवे पर टोल प्लाजा को आसानी से पार करने के लिए कई लोग FASTag का इस्तेमाल करते हैं. FASTag के जरिए गाड़ियां बिना रुकावट के टोल प्लाजा को पार करती है. वहीं हाल ही में सरकार ने FASTag एनुअल पास भी शुरू किया है, जिसके जरिए लोग केवल 3000 रुपये में साल भर के लिए टोल प्लाजा से छुट्टी पा सकते हैं लेकिन अब साइबर फ्रॉड FASTag तक भी पहुंच गया है. जी हां, अब लोगों के वॉलेट में से साइबर ठग पैसे उड़ा रहे हैं. आइए जानते हैं.



FASTag यूजर्स तक पहुंचा साइबर फ्रॉडऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां केवल एक लिंक के जरिए लोगों के FASTag वॉलेट में से पैसे उड़ रहे हैं. लोगों को FASTag बंद करने और केवाईसी के नाम पर उनका वॉलेट खाली किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी एक FASTag यूजर हैं, तो आपको अब सावधान हो जाना चाहिए.



FASTag साइबर फ्रॉड से बचने के लिए करें ये काम
  • साइबर ठगों द्वारा हर बार अलग अलग तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है. कभी उन्हें डिस्काउंट और कैशबैक का ऑफर दिया जाता है, तो कभी उन्हें फ्री सामान का ऑफर दिया जाता है. यह सभी साइबर फ्रॉड लिंक या फेक एसएमएस के जरिए होते हैं. अब लोगों को FASTag से संबंधित लिंक या एसएमएस भेजकर लूटा जा रहा है. ऐसे में FASTag साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही किसी अनजान कॉल पर अपनी निजी जानकारी शेयर करें.
  • FASTag से संबंधित कोई भी काम करने के लिए केवल NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप का ही इस्तेमाल करें. अनजान वेबसाइट या लिंक के जरिए कोई भी काम ना करें.
  • अपने FASTag से जुड़ी कोई भी जानकारी जैसे ओटीपी, पिन या फिर पासवर्ड किसी भी अनजान नंबर पर शेयर ना करें.
  • FASTag से जुड़ी किसी भी तरह की पेमेंट करने के लिए भी किसी भी अनजान QR कोड को स्कैन ना करें. QR कोड को स्कैन करने से भी आपका फोन हैक हो सकता है और आपकी निजी जानकारी चुराई जा सकती है.
  • समय समय पर अपने FASTag वॉलेट का बैलेंस और हिस्ट्री चेक करते रहे. कुछ भी अलग दिखने पर तुरंत एक्शन लें.
  • Loving Newspoint? Download the app now