शेयर मार्केट में तेज़ी बरकरार है और पिछले चार ट्रेडिंग सेशन से तूफानी खरीदारी आई है. निफ्टी ने अपने प्रमुख रजिस्टेंस लेवल गैप अप ओपनिंग से अपसाइड ब्रेक किये हैं. मुहूर्त ट्रेडिंग के विशेष सेशन पर निफ्टी में बढ़त रही और वह 25 अंकों की बढ़त के साथ 25868 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 63 अंकों की तेज़ी रही और वह 84426 के लेवल पर बंद हुआ. लगातार बढ़त के बाद बाज़ार अब ऊपरी लेवल पर दबाव महसूस कर सकता है.
कैसा हो सकता है बुधवार का ट्रेडिंग सेशननिफ्टी में अब 25934 का रजिस्टेंस लेवल है, जहां सोमवार और मंगलवार को निफ्टी ने रिवर्सल देखा था. अब इस लेवल के अपसाइड ब्रेक होने के बाद ही अगली मूव आएगी. निफ्टी में 25900 के आसपास प्रेशर क्रिएट हो रहा है. अगर बुधवार को निफ्टी में 25900 के लेवल से नीचे ओपनिंग होती है तो पहली कैंडल से ही प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है.अगर निफ्टी किसी वजह से 25800 के लेवल से तेज़ी से बिकवाली आ सकती है, जो 25640 के लेवल तक आ सकती है.
निफ्टी में बुधवार को अगर फ्लैट टू नेगेटिव ओपनिंग हुई तो फिर उसमें प्रॉफिट बुकिंग की संभावना बढ़ सकती है. निफ्टी अब जब तक 25934 के ऊपर नहीं जाता, तब तक उसमें प्रॉफिट बुकिंग की प्रबल संभावना है.
निफ्टी चार्ट एनालिसिसनिफ्टी के डेली चार्ट पर देखें तो फेस्टिव सीज़न में पिछले चार दिनों से बाज़ार में तूफानी खरीदारी देखी गई है. इस दौरान निफ्टी में लगातार गैपअप ओपनिंग हुई और बीच में कुछ फेयर वैल्यू गैप बने, जो आने वाले कुछ ट्रेडिंग सेशन में फिल हो सकते हैं. गैप फिल करने निफ्टी नीचे आ सकता है. इसके लिए ज़रूरी है कि निफ्टी 25900 के लेवल से नीचे रहे.
निफ्टी के डेली चार्ट पर डोज़ी कैंडल बनी है जिसका हाई लेवल सोमवार को बनी कैंडल के हाई लेवल के आसपास ही है. दो बार हाई लेवल टच हो चुका है और इसी लेवल पर रजिस्टेंस क्रिएट हो चुका है. यहां से बिकवाली का दबाव आ सकता है. निफ्टी अगर 25840 से नीचे आया तो तेज़ी से गिरकर वह 25711 के लेवल पर आ सकता है. इस लेवल के बाद निफ्टी कुछप्राइस एक्शन बनाकर बाउंस कर सकता है, लेकिन इस स्थिति में निफ्टी में ऊपर की ओर कई रजिस्टेंस लेवल बन चुके होंगे.
प्रॉफिट बुकिंग की संभावना के बीच अगर डेली बेसिस पर निफ्टी की क्लोज़िंग 25950 के ऊपर हुई तो फिर तेज़ी का एक और दौर देखा जा सकता है, जिसमें निफ्टी 26277 का ऑल टाइम हाई लेवल देख सकता है.
कैसा हो सकता है बुधवार का ट्रेडिंग सेशननिफ्टी में अब 25934 का रजिस्टेंस लेवल है, जहां सोमवार और मंगलवार को निफ्टी ने रिवर्सल देखा था. अब इस लेवल के अपसाइड ब्रेक होने के बाद ही अगली मूव आएगी. निफ्टी में 25900 के आसपास प्रेशर क्रिएट हो रहा है. अगर बुधवार को निफ्टी में 25900 के लेवल से नीचे ओपनिंग होती है तो पहली कैंडल से ही प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है.अगर निफ्टी किसी वजह से 25800 के लेवल से तेज़ी से बिकवाली आ सकती है, जो 25640 के लेवल तक आ सकती है.
निफ्टी में बुधवार को अगर फ्लैट टू नेगेटिव ओपनिंग हुई तो फिर उसमें प्रॉफिट बुकिंग की संभावना बढ़ सकती है. निफ्टी अब जब तक 25934 के ऊपर नहीं जाता, तब तक उसमें प्रॉफिट बुकिंग की प्रबल संभावना है.
निफ्टी चार्ट एनालिसिसनिफ्टी के डेली चार्ट पर देखें तो फेस्टिव सीज़न में पिछले चार दिनों से बाज़ार में तूफानी खरीदारी देखी गई है. इस दौरान निफ्टी में लगातार गैपअप ओपनिंग हुई और बीच में कुछ फेयर वैल्यू गैप बने, जो आने वाले कुछ ट्रेडिंग सेशन में फिल हो सकते हैं. गैप फिल करने निफ्टी नीचे आ सकता है. इसके लिए ज़रूरी है कि निफ्टी 25900 के लेवल से नीचे रहे.
निफ्टी के डेली चार्ट पर डोज़ी कैंडल बनी है जिसका हाई लेवल सोमवार को बनी कैंडल के हाई लेवल के आसपास ही है. दो बार हाई लेवल टच हो चुका है और इसी लेवल पर रजिस्टेंस क्रिएट हो चुका है. यहां से बिकवाली का दबाव आ सकता है. निफ्टी अगर 25840 से नीचे आया तो तेज़ी से गिरकर वह 25711 के लेवल पर आ सकता है. इस लेवल के बाद निफ्टी कुछप्राइस एक्शन बनाकर बाउंस कर सकता है, लेकिन इस स्थिति में निफ्टी में ऊपर की ओर कई रजिस्टेंस लेवल बन चुके होंगे.
प्रॉफिट बुकिंग की संभावना के बीच अगर डेली बेसिस पर निफ्टी की क्लोज़िंग 25950 के ऊपर हुई तो फिर तेज़ी का एक और दौर देखा जा सकता है, जिसमें निफ्टी 26277 का ऑल टाइम हाई लेवल देख सकता है.
You may also like
फतेहपुर में भीषण हादसा: खागा की कार्यपालक पदाधिकारी की कार को DCM ने मारी टक्कर, हालत नाजुक
Election Commission Issues Notice To 1000 BLOs In Bengal : चुनाव आयोग ने बंगाल में 1000 बीएलओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस, SIR से जुड़ा है मामला
क्या कॉफी सच में आपका मूड बेहतर कर सकती है? जानें क्या कहती है रिसर्च!
मलाइका अरोड़ा की सफलता की कहानी और नेट वर्थ
स्मोक एलर्जी और सर्दी-जुकाम में फर्क समझिए, इलाज होगा आसान –