बहुत से लोगों का सपना होता है कि वह विदेश में एक अच्छी नौकरी करें और वहां सेटस हो जाएं लेकिन केरल के रहने वाले नहाज बशीर ने कुछ अलग ही कर दिखाया है. नहाज बशीर ने अपनी विदेश की नौकरी छोड़कर भारत वापस आने का फैसला लिया और दही का कारोबार शुरू किया. शुरूआत में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन कड़ी मेहनत से नहाज ने अपने कारोबार में सफलता हासिल की. नहाज बशीर आज अपने क्रेमबेरी (Crèmberie) ब्रांड से सालाना 15 करोड़ रुपये तक की कमाई कर रहे हैं. इतना ही नहीं अंबानी परिवार भी क्रेमबेरी के ग्राहक है. आइए जानते हैं नहाज बशीर की कहानी के बारे में. 20 साल की उम्र में मिली विदेश में नौकरीनहाज बशीर का जन्म केरल में हुआ था. उनका परिवार टिश्यू बनाने का बिजनेस करता था. केवल 20 साल की उम्र में ही नहाज को कतर में नौकरी मिल गई लेकिन वह अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं. ऐसे में नहाज ने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया और वह भारत लौट आए. नहाज के इस फैसले से नहाज के परिवार वाले खुश नहीं थे. हालांकि, नहाज की मां ने उन्हें सपोर्ट किया. ऐसे आया बिजनेस आइडियानहाज जब कतर में रहते थे और जब भारत आया करते थे, तो उन्होंने महसूस किया कि भारत में अच्छी और खट्टी दही की काफी कमी है. नहाज को कतर में मिलने वाली दही काफी पसंद थी. बस यही से नहाज को दही का कारोबार शुरू करने का आइडिया आया. साल 2020 में शुरू किया क्रेमबेरी ब्रांडसाल 2020 में नहाज ने क्रेमबेरी नाम से एक कंपनी शुरू की. यह कंपनी अलग अलग तरह की कई फ्लेवर वाली दही बनाती है. धीरे धीरे नहाज का यह दही का ब्रांड चल गया. हालांकि, शुरुआत में नहाज को काफी मेहनत करनी पडी. नहाज ने खुद मॉल में जाकर अपनी दही के सैंपल बांटे और लोगों के बीच अपने प्रोडक्ट को प्रस्तुत किया. उन्होंने मेट्रो स्टेशन पर भी अपनी दही के फ्री सैंपल बाटें. धीरे धीरे नहाज को सफलता मिली और देखते ही देखते नहाज की दही काफी पॉपुलर हो गई. अंबानी परिवार भी क्रेमबेरी का ग्राहकअंबानी परिवार के दोनों बेटों की शादी में क्रेमबेरी ने 10,000 से ज्यादा दही के पैकेट डिलीवर किए थें. वहीं आज नहाज की दही बड़े बड़े होटल में भी डिलीवर होती है. आज नहाज अपने इस कारोबार से सालाना 15 करोड़ रुपये तक की कमाई कर रहे हैं.
You may also like
यूक्रेन और रूस के बीच तुर्की में बैठक खत्म, युद्धबंदियों को रिहा करने पर बनी सहमति
अमेरिका द्वारा निर्यात नियंत्रण उपायों के दुरुपयोग पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रतिक्रिया
कांग्रेस की विचारधारा राष्ट्रविरोधी नजर आने लगी है : भाजपा नेता रोहन गुप्ता
35वें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शी जिनपिंग ने दिया आदेश
चिदंबरम का बयान सही, पिकनिक मनाने के लिए एक है इंडिया गठबंधन : जफर इस्लाम