नई दिल्ली: बुधवार की गिरावट के बाद गुरुवार को स्टॉक मार्केट ने अच्छा कमबैक किया है। Sensex इंडेक्स गुरुवार के दिन 398 अंकों की तेजी के साथ 82172 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं Nifty 50 इंडेक्स 135 अंक उछल करके 25181 के लेवल पर क्लोज हुआ है।
गुरुवार के इस कमबैक के पीछे आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर के स्टॉक की तेजी ने अहम योगदान दिया है। वर्तमान समय में शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट इस समय पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। निफ़्टी इंडेक्स डेली टाइम फ्रेम पर अपनी जरूरी मूविंग एवरेज के ऊपर बना रह सकता है।
शेयर बाजार दोबारा से 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को खुलेगा। अगर आप भी शुक्रवार के दिन निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो टेक्निकल एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी द्वारा सुझाए गए दो स्टॉक्स पर आपको फोकस करना चाहिए।
एस्ट्रा माइक्रोवेव शेयरएनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने एस्ट्रा माइक्रोवेव कंपनी के शेयर को 1162 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दिया है। एनालिस्ट ने एस्ट्रा माइक्रोवेव शेयर को 1133 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1220 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है।
अंतिम बार Astra Microwave Products Ltd का शेयर 1162 रुपए के लेवल पर ट्रेड हुआ है। शेयर का RSI इस समय 54.87 के लेवल पर है। शेयर में बुलिश ट्रेंड है। इसके अलावा बुलिश कैंडल भी नजर आ रहा है। शेयर की कीमत कई सारे मूविंग एवरेज के ऊपर बनी हुई है जोकि बुलिश ट्रेड के पोटेंशियल का सुझाव दे रही है। ऑब्जरवेशन इस समय बुलिश है जोकि मजबूत खरीदारी फ्लो की ओर संकेत कर रहा है।
एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड शेयरआईटी सेक्टर के स्टॉक एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड पर एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने खरीदारी का सुझाव दिया है। एनालिस्ट ने 5298 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 5706 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ इस आईटी स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। खरीदारी 5434 रुपए के लेवल पर करने की सलाह दी गई है। कुल मिलाकर के शेयर से 5% रिटर्न की उम्मीद है।
एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड शेयर वर्तमान समय में 1.71% की बढ़त के साथ 5334 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रही है। शेयर इस समय बुलिश ट्रेड दर्शा रहा है। इसके अलावा अपने मल्टीप्ल मूविंग एवरेज के ऊपर भी शेयर चल रहा है। शेयर का RSI वर्तमान समय में 61.81% पर है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
गुरुवार के इस कमबैक के पीछे आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर के स्टॉक की तेजी ने अहम योगदान दिया है। वर्तमान समय में शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट इस समय पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। निफ़्टी इंडेक्स डेली टाइम फ्रेम पर अपनी जरूरी मूविंग एवरेज के ऊपर बना रह सकता है।
शेयर बाजार दोबारा से 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को खुलेगा। अगर आप भी शुक्रवार के दिन निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो टेक्निकल एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी द्वारा सुझाए गए दो स्टॉक्स पर आपको फोकस करना चाहिए।
एस्ट्रा माइक्रोवेव शेयरएनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने एस्ट्रा माइक्रोवेव कंपनी के शेयर को 1162 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दिया है। एनालिस्ट ने एस्ट्रा माइक्रोवेव शेयर को 1133 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1220 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है।
अंतिम बार Astra Microwave Products Ltd का शेयर 1162 रुपए के लेवल पर ट्रेड हुआ है। शेयर का RSI इस समय 54.87 के लेवल पर है। शेयर में बुलिश ट्रेंड है। इसके अलावा बुलिश कैंडल भी नजर आ रहा है। शेयर की कीमत कई सारे मूविंग एवरेज के ऊपर बनी हुई है जोकि बुलिश ट्रेड के पोटेंशियल का सुझाव दे रही है। ऑब्जरवेशन इस समय बुलिश है जोकि मजबूत खरीदारी फ्लो की ओर संकेत कर रहा है।
एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड शेयरआईटी सेक्टर के स्टॉक एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड पर एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने खरीदारी का सुझाव दिया है। एनालिस्ट ने 5298 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 5706 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ इस आईटी स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। खरीदारी 5434 रुपए के लेवल पर करने की सलाह दी गई है। कुल मिलाकर के शेयर से 5% रिटर्न की उम्मीद है।
एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड शेयर वर्तमान समय में 1.71% की बढ़त के साथ 5334 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रही है। शेयर इस समय बुलिश ट्रेड दर्शा रहा है। इसके अलावा अपने मल्टीप्ल मूविंग एवरेज के ऊपर भी शेयर चल रहा है। शेयर का RSI वर्तमान समय में 61.81% पर है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
झारखंड में महिलाओं ने करवा चौथ की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य
दुघर्टना की रील बनाना छोड घायल को सबसे पहले पहुंचाएं अस्पताल : डीएसपी
आर्मी सहित कई कार्यालयों में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
जानें, कौन सा पक्षी केवल बरसात के पानी पर निर्भर करता है?
(अपडेट) पुलिस और राहुल दुबे गैंग में मुठभेड़ में दो अपराधी घायल, कुल चार गिरफ्तार