नई दिल्ली: भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों में गुरुवार को जबरदस्त बढ़त देखने को मिली. इस तेज़ी का नेतृत्व एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे चुनिंदा शेयरों की शानदार परफॉरमेंस की बदौलत हुआ. गुरुवार की सुबह सेंसेक्स 81,354 के लेवल पर खुला और 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,530 के लेवल पर क्लोज हुआ. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 50 24,694 के लेवल पर खुला था और शुरुआती कारोबार के दौरान यह लाल निशान पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन 1 बजे के बाद इसने तेज़ी पकड़ी और 1.60 प्रतिशत की रफ्तार के साथ 25,062 के लेवल पर क्लोज हुआ.मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में तेज़ी देखने को मिली लेकिन उनका प्रदर्शन कमजोर रहा. बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने 0.67 प्रतिशत चढ़कर क्लोजिंग दी, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.94 प्रतिशत की तेजी दिखाईबीएसई पर लिस्टिड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सेशन में लगभग 435 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 440 लाख करोड़ रुपये हो गया. इससे निवेशकों को एक ही सेशन में 5 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया. ये रहे टॉप गेनर और लूजर्सनिफ्टी 50 के टॉप गेनर्स पर नज़र डालें तो सबसे टॉप पर Hero MotoCorp रहा, जिसमें 6.34 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली. इसके बाद JSW Steel में 4.96 प्रतिशत की बढ़त, Tata Motors में 4.18 प्रतिशत की बढ़त, Trent में 4.02 प्रतिशत की बढ़त, HCL Tech में 3.56 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.इसके अलावा, निफ्टी 50 इंडेक्स में एकमात्र स्टॉक IndusInd Bank रहा, जो 0.11 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्सगुरुवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. इसमें सबसे ज़्यादा बढ़त निफ्टी इंडिया डिफेंस में देखी गई, जो 2.62 प्रतिशत तक उछल गया. इसके बाद निफ्टी रियल्टी में 1.92 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी ऑटो में 1.92 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी मेटल में 1.74 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी आईटी में 1.16 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी बैंक में 1.01 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई.
You may also like
पाकिस्तान, तुर्की, अजरबैजान... भारत के लिए खतरा बना 'थ्री ब्रदर एलायंस', जानें मोदी सरकार की काउंटर पॉलिसी
नए मित्र बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान,सच्चे मित्र में होते हैं ये गुण
धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस भी कर सकती है एफआईआर
जितना रोमांच, उतना खौफनाक भी! रणथम्भौर के जंगल में रात को दिखने वाले साए का राज़ जान डर के मारे निकल जाएगी चीख
राष्ट्रपति ने राज्यपाल को विधेयक प्रस्तुत करने के संबंध में अनुच्छेद 200 पर प्रश्न सुप्रीम कोर्ट को भेजा