अपना खुद का घर खरीदने का सपना हर किसी का होता है लेकिन आजकल प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आम लोगों के लिए खुद का घर खरीदना काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कई लोग अब बैंक से होम लोन लेकर घर खरीद रहे हैं. अगर आप भी खुद का घर खरीदने के लिए बैंक से होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. आज हम आपको होम लोन के प्रकार के बारे में बताने वाले हैं. बता दें कि बैंक केवल 1 तरह का होम लोन नहीं देते हैं. बैंकों द्वारा कई तरह के होम लोन ग्राहकों को दिए जाते हैं. आइए जानते हैं.
होम कंस्ट्रक्शन लोन
होम कंस्ट्रक्शन लोन में आप बैंक से लोन अपना घर बनवाने के लिए लेते हैं. इस लोन में प्लॉट खरीदने के पैसे और घर के निर्माण के लिए पैसे शामिल होते हैं यानी होम कंस्ट्रक्शन लोन में प्लॉट और कंस्ट्रक्शन दोनों की कॉस्ट कवर होती है.
होम परचेज लोन
होम परचेज लोन में आप बैंक से लोन केवल घर खरीदने के लिए लेते हैं यानी यहां आप एक तैयार हुआ घर खरीदते हैं जैसी की फ्लैट. इस लोन में प्रॉपर्टी की वैल्यू के 80 से 90 प्रतिशत तक का लोन मिल जाता है.
होम एक्सटेंशन लोन
होम एक्सटेंशन लोन के नाम से ही समझ आता है कि यह लोन आप तब लेते हैं जब आपको अपने मौजूदा घर को ही बड़ा कराना हो.
होम इम्प्रूवमेंट लोन
होम इम्प्रूवमेंट लोन आप अपने मौजूदा घर के रिनोवेशन के लिए लेते हैं. बैंकों द्वारा यह लोन काफी आसानी से दे दिया जाता है.
ब्रिज लोन
ब्रिज लोन बैंकों द्वारा तब दिया जाता है, जब ग्राहक अपनी मौजूदा प्रॉपर्टी या घर बेचकर दूसरी प्रॉपर्टी खरीदना चाहता हो. इस लोन को लेकर लोग अपनी मौजूदा प्रॉपर्टी को बेचने में लगने वाले समय के कारण होने वाले फंडिंग गैप को भरने में मदद ले सकते हैं.
होम कंस्ट्रक्शन लोन
होम कंस्ट्रक्शन लोन में आप बैंक से लोन अपना घर बनवाने के लिए लेते हैं. इस लोन में प्लॉट खरीदने के पैसे और घर के निर्माण के लिए पैसे शामिल होते हैं यानी होम कंस्ट्रक्शन लोन में प्लॉट और कंस्ट्रक्शन दोनों की कॉस्ट कवर होती है.
होम परचेज लोन
होम परचेज लोन में आप बैंक से लोन केवल घर खरीदने के लिए लेते हैं यानी यहां आप एक तैयार हुआ घर खरीदते हैं जैसी की फ्लैट. इस लोन में प्रॉपर्टी की वैल्यू के 80 से 90 प्रतिशत तक का लोन मिल जाता है.
होम एक्सटेंशन लोन
होम एक्सटेंशन लोन के नाम से ही समझ आता है कि यह लोन आप तब लेते हैं जब आपको अपने मौजूदा घर को ही बड़ा कराना हो.
होम इम्प्रूवमेंट लोन
होम इम्प्रूवमेंट लोन आप अपने मौजूदा घर के रिनोवेशन के लिए लेते हैं. बैंकों द्वारा यह लोन काफी आसानी से दे दिया जाता है.
ब्रिज लोन
ब्रिज लोन बैंकों द्वारा तब दिया जाता है, जब ग्राहक अपनी मौजूदा प्रॉपर्टी या घर बेचकर दूसरी प्रॉपर्टी खरीदना चाहता हो. इस लोन को लेकर लोग अपनी मौजूदा प्रॉपर्टी को बेचने में लगने वाले समय के कारण होने वाले फंडिंग गैप को भरने में मदद ले सकते हैं.
You may also like

ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की आहट? दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी की चेतावनी से पाकिस्तान में हड़कंप,थर थर कांप रहा मुनीर

पुलवामा से डॉक्टर सज्जाद अहमद गिरफ्तार, दिल्ली ब्लास्ट में खुद को उड़ाने वाले डॉ. उमर का है दोस्त

दिल्ली धमाकों के बाद Ranji Trophy 2025-26 में अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ाई गई

धर्मेंद्र को 27 साल छोटी एक्ट्रेस से तीसरी बार हुआ था प्यार, हेमा मालिनी ने किया था हंगामा, पति को दी थी चेतावनी

लालकिला विस्फोट कांड: घटनास्थल के आसपास के कई बाजार बंद, तलाशे जा रहे हैं सबूत




