भारत के उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति अब 103 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 8.5 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गई है। दिलचस्प बात यह है कि साल 2025 की शुरुआत से अब तक उनकी संपत्ति में 12.8 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में कहां हैं अंबानी?ब्लूमबर्ग की लिस्ट में मुकेश अंबानी 17वें स्थान पर हैं। वहीं, टेस्ला के मालिक एलन मस्क अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं, जिनकी संपत्ति 359 अरब डॉलर है। यानी मस्क की संपत्ति, अंबानी से करीब 256 अरब डॉलर अधिक है, जो कि लगभग 3 गुना है।मस्क के बाद अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (229 बिलियन अमरीकी डॉलर), मेटा (फेसबुक) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (226 बिलियन अमरीकी डॉलर), ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन (181 बिलियन अमरीकी डॉलर) और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (169 बिलियन अमरीकी डॉलर) जैसे नाम हैं। कहां से आती है मुकेश अंबानी की संपत्ति?अंबानी की संपत्ति का बड़ा हिस्सा रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी 42% हिस्सेदारी से आता है। यह कंपनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है और ब्लूमबर्ग के अनुसार, इसका तेल रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स दुनिया का सबसे बड़ा है।इसके अलावा, जियो फाइनेंशियल सर्विसेस नामक कंपनी को भी जुलाई 2023 में रिलायंस से अलग किया गया था। इसमें भी अंबानी की सीधी और प्रमोटर ग्रुप के जरिए करीब 43% हिस्सेदारी है। मार्केट कैप में भी सबसे आगे13 मई 2025 की दोपहर तक NSE पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल मार्केट कैप 19.32 लाख करोड़ रुपये के करीब था, जो भारत में किसी भी कंपनी से अधिक है। कैसे गिनी जाती है अंबानी की संपत्ति?ब्लूमबर्ग के अनुसार, अंबानी की संपत्ति का आकलन उनके द्वारा सीधे और प्रमोटर ग्रुप के माध्यम से रखी गई हिस्सेदारी को मिलाकर किया जाता है। इसमें उनकी मां की हिस्सेदारी को शामिल नहीं किया गया है।(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)
You may also like
Documentary '1984, When The Sun Didn't Rise' Explores the Aftermath of Anti-Sikh Violence
क्रेडिट कार्ड में एक्सपायरी डेट और सीवीवी क्यों छपी होते हैं ? विस्तार से जानते हैं इनके महत्व
जीवन में सफलता पाना है तो अपनाएं चाणक्य के ये सूत्र, कभी नही होगी हार
Health Tips : गर्मी में पेट के लिए वरदान हैं ये फल, भूख मिटाने के साथ...
Cannes Film Festival 2025: ग्लैमर और सिनेमा का अद्भुत संगम