हर व्यक्ति के लिए निवेश करना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में हर व्यक्ति को अपनी मंथली इनकम का कुछ हिस्सा बचाकर जरूर निवेश करना चाहिए. आज हम आपको निवेश के एक ऐसे फॉर्मूले के बारे में बताने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप थोड़ा थोड़ा निवेश कर करोड़ों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं म्यूचुअल फंड SIP की. SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर आप करोड़ों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. भले ही आपकी सैलरी कम ही क्यों न हो.
30,000 रुपये की सैलरी से करोड़पतिअगर आप हर महीने 30,000 रुपये कमाते हैं, तो आपको अपनी सैलरी का 15 प्रतिशत हिस्सा जरूर बचाना चाहिए. बाकी का हिस्सा आप अपने खर्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 30,000 रुपये का 15 प्रतिशत 4500 रुपये होगा. इस राशि को आपको हर महीने नियमित रूप में म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना होगा. साथ में हर साल 10 प्रतिशत का टॉप-अप भी देना होगा यानी आपको हर महीने की म्यूचुअल फंड SIP को हर साल 10 प्रतिशत की दर से बढ़ाना होगा.
म्यूचुअल फंड SIP में निवेशअगर आप हर महीने 4500 रुपये म्यूचुअल फंड SIP में पूरे 25 साल तक लगातार निवेश करते हैं और आप इसमें 10 प्रतिशत का टॉप-अप हर साल करते हैं, तो आप 25 साल में कुल 53.10 लाख रुपये निवेश करेंगे. अगर आपको म्यूचुअल फंड में 12 प्रतिशत का भी रिटर्न मिलता है, तो आपको 25 साल बाद कुल 1.77 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें केवल 1.23 करोड़ रुपये आपके मुनाफे के होंगे.
30,000 रुपये की सैलरी से करोड़पतिअगर आप हर महीने 30,000 रुपये कमाते हैं, तो आपको अपनी सैलरी का 15 प्रतिशत हिस्सा जरूर बचाना चाहिए. बाकी का हिस्सा आप अपने खर्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 30,000 रुपये का 15 प्रतिशत 4500 रुपये होगा. इस राशि को आपको हर महीने नियमित रूप में म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना होगा. साथ में हर साल 10 प्रतिशत का टॉप-अप भी देना होगा यानी आपको हर महीने की म्यूचुअल फंड SIP को हर साल 10 प्रतिशत की दर से बढ़ाना होगा.
म्यूचुअल फंड SIP में निवेशअगर आप हर महीने 4500 रुपये म्यूचुअल फंड SIP में पूरे 25 साल तक लगातार निवेश करते हैं और आप इसमें 10 प्रतिशत का टॉप-अप हर साल करते हैं, तो आप 25 साल में कुल 53.10 लाख रुपये निवेश करेंगे. अगर आपको म्यूचुअल फंड में 12 प्रतिशत का भी रिटर्न मिलता है, तो आपको 25 साल बाद कुल 1.77 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें केवल 1.23 करोड़ रुपये आपके मुनाफे के होंगे.
You may also like
जाने डायबिटीज में किस तरह के अन्न से करें परहेज, जानें आप अभी
वाराणसी में अगस्त माह में 10 वर्षों की रिकॉर्ड वर्षा,औसतन 333.10 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी में 27 अगस्त से गणपति बप्पा की आराधना
हिमाचल के छह जिलों में 25 अगस्त को शिक्षण संस्थान बंद, भारी बारिश का अलर्ट
इंदौरः शहर की चार प्रमुख सड़कों के भूखंड धारकों को मिलेगा टीडीआर सर्टिफिकेट