एक बार फिर से टीम को आखिरी ओवर में निराशा हाथ लगी, जहां इस बार RR टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने हार का स्वाद चखाया। वहीं आखिरी ओवर के रोमांच में कई गजब के पल देखने को मिले, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है।
रोमांचक मैच के बाद दिखे अलग-अलग नजारेआखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को 9 रनों की दरकार थी जीत के लिए, लेकिन के गेंदबाज आवेश खान ने वो 9 रन नहीं बनाने दिए। वहीं आखिरी गेंद आवेश के हाथ में लगी थी, जिसके बाद वो दर्द में भी जीत का जश्न मना रहे थे। साथ ही इस दौरान LSG के खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था, दूसरी ओर राजस्थान के डग आउट में हर कोई मायूस था और खिलाड़ियों के चेहरे सारी कहानी को बता रहे थे। साथ ही LSG के मालिक ने जीत के बाद पंत को गले लगाया था।
मैच के बाद का ये वीडियो हुआ वायरल
View this post on Instagram
भले ही राजस्थान टीम ये मैच हार गई, लेकिन इस मैच में RR के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने काफी सारी सुर्खियां बटोरी। जहां ये खिलाड़ी IPL डेब्यू करने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बना, 14 साल की उम्र में वैभव ये लीग खेलने उतरे। साथ ही इस खिलाड़ी ने छक्के के साथ सीजन का आगाज किया, जिसके बाद वो 34 रन बनाकर आउट हो गए और जब वो आउट होकर जाने लगे थे तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। अब देखना अहम होगा की आगे इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है।
RR टीम ने ये वीडियो शेयर किया है वैभव का
View this post on Instagram
*IPL 2025 की अंक तालिका में फिर से देखने को मिला बदलाव।
*दिल्ली टीम को मात देने के बाद अब गुजरात टीम आई पहले स्थान पर।
*वहीं DC टीम दूसरे स्थान पर है और पंजाब तीसरे स्थान पर मौजूद है।
*दूसरी ओर इस समय अंक तालिका के 10वें स्थान पर CSK टीम है।
You may also like
आयुष के बढ़ते बाजार का अग्रणी राज्य बनेगा उत्तर प्रदेश
पुणे जिले के कद्दावर नेता संग्राम थोपटे ने छाेड़ी कांग्रेस, भाजपा में शामिल हाेने की अटकलें
भूटान के राजा का असम दौरा, अंतरराष्ट्रीय मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का किया निरीक्षण
जेईई मेन्स सेशन 2 के टॉपर ओमप्रकाश से मिले लोकसभा अध्यक्ष, ऐतिहासिक उपलब्धि की दी बधाई
मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार पहुंचने के पहले प्रदेश अध्यक्ष ने कहा – जनता बदलाव के मूड में है