कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्पिनर सुनील नारायण मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन मुकाबले के दौरान रिंकू सिंह को कैरेबियन गेंदबाज के ऊपर चिल्लाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि सुनील नारायण ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में भी गेंद से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। हालांकि, इस स्पिनर को कोई विकेट नहीं मिला। लेकिन वह किफायती रहे हैं और उन्होंने कसी हुई लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। वहीं जीटी पारी के 10वें ओवर में रिंकू सिंह उन पर चिल्लाते हुए नजर आए।
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के इस स्पिनर ने अपनी गेंद पर लचर फील्डिंग दिखाई। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नारायण ने शुभमन गिल को गेंद फेंकी और बल्लेबाज मिडविकेट में गेंद को खेलकर दो रन के लिए गए। नारायण गेंद का पीछा करने के लिए कुछ दूर गए, लेकिन फिर अचानक से रुक गए और फिर रिंकू सिंह ने गेंद को फील्ड कर वापस नॉन-स्ट्राइकर एंड पर फेंका।
जब रिंकू सिंह ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गेंद फेंका, तो वह सुनील नारायण के प्रयास से बेहद नाखुश थे। उन्होंने स्पिन गेंदबाज को एक नजर देखा और फिर वापस फील्डिंग के लिए चले गए।
यहां देखें वायरल वीडियो— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) April 21, 2025
बात करें मुकाबले की तो गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेली और 90 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं साई सुदर्शन ने सीजन का अपना पांचवां अर्धशतक बनाया और 52 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने नाबाद 41 रन बनाए।
You may also like
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ι
कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स. अब पति को बोली- काले हो तुम मुझे पसंद नहीं ι
धुले जेल में न्यायिक महिला बंदी की आत्महत्या से उठे सवाल
मां और बेटी ने मिलकर की पति की हत्या, मामला सन्हौला थाना क्षेत्र का
पत्नी ने मोबाइल लोकेशन से पति और प्रेमिका को पकड़ा, हंगामा हुआ