आज सभी के फेवरेट यानी की रोहित शर्मा का जन्मदिन है, ऐसे में हर IPL की टीम हिटमैन को लेकर कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर रही है। इस बीच रोहित की ने उनका एक खास वीडियो शेयर किया है, जो आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा।
रोहित भी लौट चुके हैं अपनी पुरानी लय मेंIPL 2025 का आगाज MI टीम ने काफी खराब किया था, वहीं रोहित खुद भी अपनी बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हो रहे थे। लेकिन फिर MI टीम के साथ-साथ रोहित ने भी अपना खेल बदल दिया, जहां एक तरफ मुंबई टीम लगातार जीत रही है और दूसरी ओर रोहित ने भी लगातार दो अर्धशतक लगाकर अपना दम सभी को दिखा दिया। ऐसे में देखना अहम होगा की मुंबई टीम और रोहित का आगे आने वाले मैचों में प्रदर्शन कैसा रहता है।
रोहित शर्मा ने कुछ ऐसे मनाया अपना जन्मदिन*MI टीम ने अपने सोशल मीडिया पर का एक और नया वीडियो शेयर किया है।
*इस वीडियो में रोहित अपने परिवार और पूरी टीम के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
*रोहित ने केक काटकर किया सभी का शुक्रिया अदा और साथी खिलाड़ियों से मिले गले।
*अब हिटमैन के फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर सुपर वायरल हो रहा है ये वीडियो।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दूसरी ओर IPL 2025 की अंक तालिका काफी तेजी से बदल रही है, साथ ही कई टीमों के पास अभी 12-12 अंक है। अंक तालिका पर इस समय पहले स्थान पर RCB टीम है, जहां पाटीदार की सेना के पास कुल 14 अंक है। तो दूसरे स्थान पर MI की सेना है, इस टीम के पास 12 अंक है। तीसरे स्थान पर गुजरात टीम चली गई है और इस टीम के खाते में भी 12 अंक है, वहीं चौथे पर दिल्ली टीम है। ऐसे में देखना होगा की प्लेऑफ में सबसे पहले कौनसी टीम एंट्री लेती है।
You may also like
सरकार आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए, पीओके को भी पूरी तरह से भारत में शामिल करे : सौरभ भारद्वाज
नौकरी बदलने में हेल्थ और वेलनेस को प्राथमिकता दे रहे भारतीय कर्मचारी: रिपोर्ट
भारत 11 स्वर्ण सहित 25 पदक जीतकर एशियाई अंडर-15 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शीर्ष पर रहा
पीएम मोदी का दक्षिण भारत दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
Chinmoy Krishna Das: बांग्लादेश में गिरफ्तार हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के बारे में आई ये बड़ी खबर, जानकर हो जाएंगे खुश