को मैदान पर उनके आक्रामक रवैए के लिए जाना जाता है। विकेट गेंदबाज लेता है, मगर खुदको और टीम को कॉन्फिडेंस देने के मामले में वो कभी पीछे नहीं रहते हैं। शुक्रवार, 23 मई की शाम को जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ उस मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH की टीम को अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने तूफानी शुरुआत दी।
पहले विकेट के लिए 4 ओवर में दोनों ने मिलकर 54 रन जोड़े। जब चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर लुंगी एनगिडी ने अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया तो विराट कोहली ने पूरे जोश के साथ जश्न मनाया। कोहली का जश्न देख फैंस कहने लगे कि उन्होंने अभिषेक को सैंडऑफ दिया है। ऐसा ही कुछ अभिषेक के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में भी हुआ था।
विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में मनाया जश्नहालांकि कोहली ने उन्हें कोई सेंड ऑफ नहीं दिया था, वह आमतौर पर बड़ा विकेट गिरने के बाद ऐसे ही जश्न मनाते हैं। अभिषेक शर्मा ने भी कोहली के जश्न पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। अभिषेक शर्मा 17 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के लगाकर 34 रन पर आउट हुए थे। विराट के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हाल ही में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ी थी तो LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी ने उन्हें सेंड ऑफ दिया था जिसके बाद अभिषेक शर्मा और उनके बीच तू-तू मैं-मैं हो गई थी। अभिषेक को आउट करने के बाद राठी ने सैंडऑफ दिया था जिसका बखूबी जवाब SRH के बल्लेबाज ने दिया था। इस मैच के बाद BCCI ने राठी पर एक मैच का बैन भी लगाया था। वहीं अभिषेक शर्मा पर भी जुर्माना ठोका गया था।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ईशान किशन के नाबाद 94 रनों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 232 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी का स्कोर एक समय पर 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन था, मगर फिर टीम अचानक ताश के पत्तों की तरह ढह गई। आरसीबी ने अगले 16 रनों के अंदर 7 विकेट गंवाए और पूरी टीम 189 पर सिमट गई।
You may also like
Sambhal: अकेली देख पिता की अपनी ही बेटी पर बिगड़ गई नियत, कमरे में बुलाकर किया दुष्कर्म, इससे भी...
भारी बारिश से रुद्रप्रयाग में बहे 12 दोपहिया वाहन, जनहानि नहीं
Get rid of white Hair : प्याज और इस खास बीज का मिश्रण सिर्फ 10 मिनट में बालों को बनाए काला
मुख्य चयनकर्ता अगरकर, सचिव सैकिया इंग्लैंड टेस्ट के लिए भारतीय टीम चुनने के लिए बीसीसीआई मुख्यालय पहुंचे
बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का निधन, सितारों ने जताया शोक