Shreyas Iyer & Rohit Sharma (Photo Source: X)
जयपुर में सोमवार को और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला था। दोनों टीमों के लिए लीग स्टेज टॉप-2 में खत्म करने के लिहाज से यह काफी अहम मैच था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 184 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली।
जवाब में प्रभसिमरन सिंह के रूप में पंजाब का पहला विकेट 5वें ओवर में 34 रन के स्कोर पर गिर गया। उसके बाद प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिश के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी ने मुंबई इंडियंस को मैच से बाहर कर दिया।
18 ओवर में पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए थे। तब उन्हें जीत के लिए 12 गेंद में 5 रन चाहिए थे। 19वां ओवर बोल्ट लेकर आए। पहली गेंद पर वढेरा ने 1 रन लिया। अब स्ट्राइक पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर थे। बोल्ट की दूसरी गेंद पर अय्यर कोई रन नहीं बना सके। तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का जड़कर जीत दिला दी।
मैच के बाद रोहित शर्मा से गले मिलते हुए नजर आए श्रेयस अय्यरवहीं मैच खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ गले मिलते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। MI ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा ‘𝗦𝗛𝗔𝗡𝗔 𝗥𝗢’
𝗦𝗛𝗔𝗡𝗔 𝗥𝗢 😎#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #PBKSvMI pic.twitter.com/idFnl8S2Gn
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 27, 2025
आपको बता दें कि इस मैच को जीतने के बाद पंजाब किंग्स की टीम 19 अंक के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टॉप-2 में पंजाब के अलावा दूसरी कौन सी टीम होगी, यह 27 मई को आरसीबी बनाम एलएसजी मुकाबले के बाद तय होगा। अगर आरसीबी अच्छे अंतर से मुकाबला जीत गई तो वह टॉप पर और पंजाब दूसरे पर होगी। अगर आरसीबी हार गई तो पंजाब टॉप पर और गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर होगी।
You may also like
एजाज खान का संघर्ष: कैसे अभिनेता ने अपने जीवन के अनुभवों से सीखा
फरदीन खान की वापसी: 'हाउसफुल 5' में दिखाएंगे कॉमेडी का जादू!
राजस्थान के गांव में गर्भवती पत्नी के लिए दूसरी शादी का अजीब रिवाज
स्वास्थ्य के लिए लाभकारी चूर्ण: बीमारियों से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय
Health Tips : भूख से रात को खुल जाती है नींद तो चिप्स- नूडल्स नहीं खाएं घर की ये हेल्दी चीजें...