Top News
Next Story
Newszop

New Zealand की महिला खिलाड़ियों ने किया ऐसा काम, जिसे देख याद आया विराट-रोहित का नाम

Send Push
(Image Credit-Instagram)

साउथ अफ्रीका की महिला टीम को ICC Womens T20 World cup 2024 के फाइनल में New Zealand ने मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की है, जिसके बाद कीवी टीम के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो ऐसा भी आया है, जिसे देख फैन्स को विराट कोहली और रोहित शर्मा की याद आ गई है।

मैदान पर रोने लगी साउथ अफ्रीका टीम

जी हां, जैसे ही New Zealand ने Womens T20 World cup का खिताब अपने नाम किया, वैसे ही साउथ अफ्रीका की पूरी महिला टीम हद से ज्यादा इमोशनल हो गई। इस दौरान टीम की हर एक खिलाड़ी रोते हुए नजर आई, साथ ही सभी एक-दूसरे को गले लगा रही थी और इस इमोशनल पल का वीडियो खुद ICC ने शेयर किया था। वैसे जब मैन्स टीम भी भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप हारे थे, उस समय भी डेविड मिलर सहित कई खिलाड़ी मैदान पर ही रोने लगे थे।

New Zealand टीम का ये वीडियो देख आई फैन्स को RoKo की याद

*Womens T20 World cup को लेकर एक अलग ही वीडियो किया ICC ने शेयर।
*ऊपर वाले वीडियो में जीते के बाद Sophie Devine से गले मिलते हुई दिखी Suzie Bates।
*तो नीचे वाले वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित और विराट गले मिल रहे हैं।
*एक तरह से दिखाया गया है कि चारों सीनियर खिलाड़ियोंं के लिए ये काफी इमोशनल पल था।

New Zealand टीम का ये वीडियो देख याद आया आपको कुछ

 

View this post on Instagram

 

साउथ अफ्रीका टीम हार के बाद काफी दुखी नजर आई

 

View this post on Instagram

 

रोहित और विराट के लिए वो पल खास था

टीम इंडिया ने जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था, उसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा एक-दूसरे के गले लगकर रोने लगे थे। जिसका कारण था इन खिलाड़ियों ने इस जीत के लिए कई साल इंतजार किया था, साथ ही ये खिताब जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया था। वैसे जब टीम इंडिया ने साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब भी रोहित टीम का हिस्सा थे और उस समय वो बतौर खिलाड़ी खेले थे।

Loving Newspoint? Download the app now