India Women vs New Zealand Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मंधाना ने 95 गेंदों में 109 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने 88 गेंदों में अपना शतक पूरा किया औऱ इस पारी के दौरान कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
एक साल में सबसे ज्यादा छक्के
महिला वनडे इंटरनेशनल में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड स्मृति ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने साल 2025 में 20 पारियों में 31 छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में उन्होंने साउथ अफ्रीका की लिज़ेल ली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2017 में वनडे मैचों में 28 छक्के जड़े थे।
महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक
महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में स्मृति पहले नंबर पर आ गई हैं। अपने करियर का 17वां इंटरनेशनल शतक बनाकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मैग लेगिंग की बराबरी की।
वहीं महिला वनडे में उनका यह 14वां शतक है और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली खिलाड़ियों में उनसे आगे अब मैग लेनिंग (15 शतक) ही हैं।
Most Centuries in Women's Cricket
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 23, 2025
17 - 𝗦𝗺𝗿𝗶𝘁𝗶 𝗠𝗮𝗻𝗱𝗵𝗮𝗻𝗮 (IND)*
17 - Meg Lanning (AUS)
14 - Suzie Bates (NZ)
14 - Tammy Beaumont (ENG)
13 - Charlotte Edwards (ENG)
12 - Chamari Athapaththu (SL)
12 - Hayley Mathews (WI)
12 - Claire Taylor (ENG)
12 - Nat Sciver-Brunt… pic.twitter.com/daQoOtT6WX
एक साल में सबसे ज्यादा वनडे शतक
साल 2025 में यह स्मृति का पांचवां वनडे शतक था और वह महिला वनडे में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गई हैं। उनके अलावा इस साल साउथ अफ्रीका की ताज़मिन ब्रिट्स ने भी 5 वनडे शतक लगाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला था। जिसके बाद स्मृति ने प्रतिका रावल के साथ मिलकर भारत को धमाकेदार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की एतेहासिक साझेदारी की।
You may also like
पंडित ओंकारनाथ ठाकुर की जगह गाकर मिली थी पहचान, जानिए गिरिजा देवी की कहानी
हिमानी शिवपुरी : 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सेट पर जब टूट पड़ा दुखों का पहाड़
ट्रंप के टैरिफ प्रेशर के बीच भारत-अमेरिका के रिश्ते पर क्या बोले पूर्व राजनयिक और राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला?
स्कॉर्पियो में बैठकर जनसंपर्क कर रही चंदा यादव, पति खेसारी लाल के लिए जनता से अपील
तेलंगाना : मंत्री सुरेखा ने बेटी के गुस्से के लिए सीएम से माफी मांगी