एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला नजदीक है और उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने टीम इंडिया की ताकत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि पाकिस्तान के लिए भारत के तेज गेंदबाज नहीं, बल्कि स्पिनर बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है। अकरम ने कहा कि इस मैच में भारत की स्पिन जोड़ी पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी को बड़ा चुनौती दे सकती है। उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजितमीडिया से बातचीत में कहा कि वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप के लिए सबसे बड़ी चुनौती हो सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की थी और यूएई को 9 विकेट से हराया। इस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने कमाल दिखाया और विरोधी टीम को महज 57 रन पर ढेर कर दिया। कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया।
वसीम अकरम ने कहा, पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी दिक्कत उनकी मिडिल ऑर्डर बैटिंग होगी, जो भारत के स्पिनर्स के सामने टिकना मुश्किल पाएगी। अगर बल्लेबाज़ गेंद को पिच होने के बाद पढ़ने की कोशिश करेगा, तो इसका मतलब है कि उसके पास कोई जवाब नहीं है।rdquo;
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत और पाकिस्तान के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार (14 सितंबर) को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के खेलने की उम्मीद है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11 अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
You may also like
ट्रंप का दावा, अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला की 'ड्रग बोट' पर फिर किया हमला, तीन की मौत
लेबनान में हिज्बुल्लाह के कमांड साइट पर हमला, एक घायल : इजरायली सेना
भोपाल की बड़ी झील में आज से सेलिंग चैम्पियनशिप-2025, खेल मंत्री सारंग करेंगे शुभारंभ
अमेरिकी Donald Trump ट्रंप को लगा बड़ा झटका, अब अपीलीय अदालत ने दिया ये फैसला
iPhone 16 ने लगातार दूसरी तिमाही में बनाया बिक्री का रिकॉर्ड, Samsung को चौथे स्थान पर संतोष