Virat Kohli Fight with Gautam Gambhir: पिछले कुछ महीने में कई बार टीवी स्क्रीन पर टीम इंडिया के चीफ कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली को हंसते, हाई-फाइव करते और गले मिलते देखा है। क्या आप विश्वास करेंगे कि आईपीएल में दो खिलाड़ियों के बीच आपस में कोई प्यार न होने की मिसाल ढूंढनी हो तो इन्हीं दोनों का नाम टॉप पर होगा। ये सिलसिला 2013 सीजन में शुरू हुआ और 2023 तक चलता रहा। 2013 में मैच के दौरान ही दोनों के बीच ऐसी तीखी नोकझोंक हुई कि अगर उन्हें अलग न करते तो कुछ भी हो सकता था। सब कुछ दुनिया ने लाइव देखा, आईपीएल बदनाम हुई और ब्रॉडकास्टर ने अपनी टीआरपी के चक्कर में कोई 'कट' नहीं कहा। चलिए सीधे चलते हैं इस किस्से पर : मैच कौन सा था: चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में 11 अप्रैल 2013 को कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 154-8 (कप्तान गंभीर 46 गेंद पर 59) आरसीबी 17.3 ओवर में 158-2 (क्रिस गेल 50 गेंद पर 85, कप्तान विराट कोहली 35) आरसीबी 8 विकेट से जीत प्लेयर ऑफ द मैच क्रिस गेल हुआ क्या था: इस मैच से पहले ही कोहली और गंभीर (उनसे 7 साल बड़े) की बड़ी चर्चा थी- दोनों दिल्ली के, कोहली दिल्ली टीम में आए तो गंभीर पहले से इंटरनेशनल क्रिकेटर थे। कुछ साल बाद दोनों साथ-साथ टीम इंडिया में थे। 2009 में, कोहली ने अपना पहला वनडे 100 बनाया तो गंभीर के साथ 224 रन की मैच जीतने वाली पार्टनरशिप की थी। गंभीर प्लेयर ऑफ द मैच थे पर मजेदार बात ये कि उन्होंने युवा कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए अपना अवार्ड उन्हें दे दिया। ऐसे दो खिलाड़ी क्या आपस में ऐसे लड़ सकते हैं कि उनका झगड़ा एक मिसाल बन जाए? 11 अप्रैल के उस मैच में जब कोहली आउट हुए तो ये केकेआर के लिए बहुत बड़ा विकेट था। निराश कोहली पवेलियन लौट रहे थे तो किसी ने कुछ कमेंट किया। कोहली गुस्से में पवेलियन लौटने के बजाय एक्स्ट्रा शॉर्ट कवर की ओर चले गए। उस पर गंभीर ने उन्हें पवेलियन की तरफ इशारा किया और बस कोहली को और गुस्सा आ गया। दोनों के बीच झड़प हो गई जो बिगड़ गई। कुछ रिपोर्ट में लिखा है कि दोनों ने एक-दूसरे को धक्का भी दिया। तब दूसरे खिलाड़ियों को उन्हें खींचकर एक-दूसरे से दूर करना पड़ा। ख़ास तौर पर दिल्ली के ही एक और क्रिकेटर रजत भाटिया (केकेआर) ने ये काम किया। जब पिछले दिनों विराट कोहली ने, सालों बाद, कोटला में रणजी ट्रॉफी मैच खेला तो इन्हीं रजत भाटिया को ख़ास तौर पर कमेंटेटर बनाया था और वे मजे लेते हुए बोले कि सभी उनकी क्रिकेट से ज्यादा उन्हें गंभीर और कोहली के झगड़े को रोकने वाले क्रिकेटर के तौर पर याद रखते हैं। इसके बाद क्या हुआ: उस दिन से बस ये तय मान लिया कि इन दोनों के बीच खटपट है और संयोग से कुछ अच्छा नजर भी नहीं आया। हालांकि दोनों ने बिना देरी कहा कि इस किस्से को ज्यादा हवा न दें, जो हुआ एकदम गुस्से में हुआ और आपस में कोई कड़वाहट नहीं पर मीडिया रिपोर्ट्स ने 'दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं' पर मोहर लगा दी। बाद में, गंभीर तब भी टेस्ट टीम में खेले जब कोहली कप्तान थे। असल में दोनों किसी भी कीमत पर जीतने की चाह के मिजाज वाले खिलाड़ी। इस सच को भी किसी ने न तो भाव दिया और न चर्चा कि झगड़े वाली रात ही कोहली ताज गार्डेनिया होटल गए गंभीर से मिलने और वहीं डिनर किया था। दोनों एक-दूसरे की तारीफ़ करते हैं- गंभीर के लिए कोहली 'चीक्स' और कोहली उन्हें 'भैया' कहते हैं। इस किस्से का असर: 2023 में भी, गंभीर ने इस विवाद पर कहा कि उनका कोहली से कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं। तब भी गौतम गंभीर और विराट कोहली का नाम और दूसरे झगड़ों/विवाद में आता रहा जिससे इनके आपसी टकराव को भी सभी ने सच मान लिया।आईपीएल 2023 का किस्सा और बदनामी वाला बना पर वह एक अलग स्टोरी है। यहां तक कि 2016 के एक कोलकाता नाइट राइडर्स- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में भी इनका आपसी झगड़ा हुआ था। तब गंभीर ने गुस्से में गेंद नॉन-स्ट्राइकर सिरे पर फेंक दी, जहां कोहली रन पूरा करने के बाद खड़े थे। तब भी गंभीर, कोहली और मैच ऑफिशियल के बीच बहस हो गई थी। किसे क्या सजा मिली : जब ऐसा झगड़ा हुआ तो सजा तो मिलनी ही थी। दोनों पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। Also Read: LIVE Cricket Score- चरनपाल सिंह सोबती
You may also like
पहलगाम हमले के बाद इस पार्टी का विधायक पाकिस्तान का कर रहा था बचाव, देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार
'घोड़े पर सवार होकर जैसे ही बढ़े, पीछे से गूंजी गोलियां' पहलगाम से बचकर आए परिवार के दहशत के 14 घंटे की दास्तां
Ramayan के अनुसार इन चार लोगों के पास कभी नहीं टिकती लक्ष्मी ..कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ♩
शनिवार को शनिदेव की पूजा: सरसों के तेल का महत्व
Asaduddin Owaisi: कश्मीरियों के खिलाफ झूठा प्रचार बंद हो, आतंकवाद को पनाह देने वाले पर हो एक्शन, सर्वदलीय बैठक से निकलकर क्या बोले ओवैसी?