एशिया कप 2025 से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सेहवाग ने उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। चौंकाने वाली बात यह रही कि उनकी लिस्ट में न तो कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल हैं और न ही उपकप्तान शुभमन गिल। सेहवाग ने तेज़ गेंदबाज़, एक विस्फोटक ओपनर और एक मिस्ट्री स्पिनर पर भरोसा जताया है।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सेहवाग का मानना है कि टीम इंडिया में एशिया कप 2025 जीतने की पूरी ताक़त है। यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी और 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। इससे पहले सेहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए, जिन्हें वो एशिया कप 2025 में भारत के असली मैच विनर मानते हैं।
सेहवाग की लिस्ट में सबसे पहला नाम आया जसप्रीत बुमराह का, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी करने वाले हैं। बुमराह ने हाल ही में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था और सेहवाग के मुताबिक वो हमेशा गेम चेंजर साबित होते हैं। दूसरा नाम है युवा ओपनर अभिषेक शर्मा का, जिन्होंने महज़ 17 टी20 इंटरनेशनल में 535 रन बनाए हैं, वो भी 193 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से। तीसरे खिलाड़ी हैं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था और अब तक 18 मैचों में 33 विकेट ले चुके हैं।
दिलचस्प यह रहा कि सेहवाग ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का नाम इस लिस्ट में नहीं लिया। उनका कहना है कि बुमराह, अभिषेक और वरुण ऐसे खिलाड़ी हैं जो एशिया कप 2025 में मैच विनर हो सकते हैं।
सेहवाग ने साथ ही बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट की अहमियत पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए बुमराह जैसे गेंदबाज़ों का फिट रहना बेहद ज़रूरी है। आंकड़ों पर नज़र डालें तो बुमराह ने अब तक 70 टी20 इंटरनेशनल में 17.7 को ओसत से 89 विकेट लिए हैं। वहीं, अभिषेक शर्मा के नाम दो शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं। वरुण की मिस्ट्री गेंदबाज़ी भी टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान कर रही है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटीम इंडिया ग्रुप ए में है, जहां उसका सामना यूएई, पाकिस्तान और ओमान से होगा। 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ पहला मैच, 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला और 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जाएगा।
You may also like
मोहानलाल की नई फिल्म 'हृदयपूर्वम' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की
29 अगस्त 2025: कर्क राशि के लिए सितारों का बड़ा खेल, जानें पूरा राशिफल!
मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की सेहत में सुधार, अगले 24 घंटे अहम
जबलपुर एयरपोर्ट से मात्र 9 फ्लाइटों का संचालन, मप्र हाईकोर्ट ने उड्डयन मंत्रालय को भेजा नोटिस
मप्र में गणेश चतुर्थी पर 10 हजार हितग्राहियों का हुआ अपने घर का सपना साकार