
एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले ने खूब सुर्खियां बटोरीं। भारतीय टीम ने इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर फाइनल की तरफ अपने कदम मज़बूती से बढ़ा दिए। हालांकि, मैच के बाद जितनी चर्चा भारत की जीत की हुई, उतनी ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और उनकी पत्नी के विवादित बर्ताव की भी हुई।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर हारिस रऊफ से ज्यादा उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक चर्चा में रहीं। दरअसल, उन्होंने अपने पति के नक्शेकदम पर चलते हुए हारिस रऊफ की वो तस्वीरें शेयर की जिसमें वो प्लेन के क्रैश होने का जेस्चर कर रहे हैं।भारत की जीत से निराश होकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था,मैचहार गए, जंग जीत ली।rdquo;
इस बयान को लेकर भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जताई। कई लोगों ने कहा कि क्रिकेट एक खेल है, उसे जंग कहना खेल भावना के खिलाफ है। सोशल मीडिया पर येपोस्ट तेजी से वायरल हुई और यूज़र्स ने इसे शर्मनाक बताया। वहीं, मैच के दौरान हारिस रऊफ का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वोबाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए ऐसा इशारा करते दिखे जैसे कोई प्लेन क्रैश हो रहा हो। फैंस ने इसे भारतीय टीम के खिलाफ उनके गुस्से और नाराजगी का प्रतीक बताया।
Haris rauf#39;s wife has a message on her Instagram story pic.twitter.com/B69ZkjHwLH
mdash; KING (@KING_____56) September 22, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreजब रऊफ ये इशारे कर रहे थे, तब स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों ने उन्हें ट्रोल करने के लिए lsquo;कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए। रऊफ को इस पर प्रतिक्रिया देते नहीं देखा गया, लेकिन वोअसहज ज़रूर नज़र आए। हारिस रऊफ की हरकत, उनकी पत्नी की पोस्ट और उनसे पहले साहिबजादा फरहान का गन सेलिब्रेश, इन सबने पाकिस्तान टीम को आलोचना के घेरे में ला दिया है। इन हरकतों को खेल भावना के खिलाफ बताया जा रहा है। हारिस का 6-0 का इशारा भी लोगों ने पुराने सैन्य झूठ से जोड़कर देखा, जिससे विवाद और बढ़ गया।
You may also like
लड़की का अनोखा जुगाड़: हेयर ड्रायर की जगह पंखा इस्तेमाल कर वायरल हुआ वीडियो
हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
फराह खान का पुराना वीडियो वायरल, रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन ने 'ओम शांति ओम' में किया था कैमियो
बेंगलुरु : धोखाधड़ी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ओजोन अर्बाना की 423.38 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त
पंजाब: बटाला पुलिस स्टेशन पर आरपीजी हमला मामला, 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर