
रविवार, 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में महिला वर्ल्डकप 2025 का एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से होगा। येमैच टूर्नामेंट की सबसे रोमांचक भिड़ंतों में से एक माना जा रहा है, क्योंकि दोनों टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं। भारत को अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, हालांकि उन्होंने उस मैच में अफ्रीका कोकड़ी टक्कर दी थी।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है, लेकिन उसका प्रदर्शन उसकी प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं रहा। ऐसे में गत विजेता टीम इस बड़े मुकाबले में अपनी पकड़ मज़बूत करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, मैदान पर भिड़ंत से पहले सबसे बड़ा सवाल मौसम को लेकर है। टूर्नामेंट के दौरान अब तक कई मैच बारिश से प्रभावित हुए हैं औरकुछ देर से शुरू हुए हैं। जबकि एक मैच तो पूरी तरह रद्द हो गया है।
ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्याविशाखापत्तनम में इंद्र देव मेहरबान होंगे या इस मैच में भी बारिश की मार देखने को मिलेगीष तो चलिए आपके मन में चल रहे इस सवाल का जवाब देते हैं।विशाखापत्तनम में भी बीते कुछ दिनों से मौसम में नमी बनी हुई है और येचिंता का कारण बन गया है।
मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो, AccuWeather के अनुसार रविवार को बारिश की संभावना बनी हुई है। दोपहर 1 बजे के आसपास यानिटॉस से लगभग दो घंटे पहले 54% बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद भी कुछ घंटों तक रुक-रुक कर बारिश होने की आशंका है, जिससे टॉस और मैच की शुरुआत में देरी हो सकती है।हालांकि, अच्छी खबर येहै कि शाम 6 बजे के बाद मौसम अधिकांशतः साफ़ रहने का अनुमान है, जिससे खेल को आगे बढ़ाने की संभावना बनी रहेगी। कुल मिलाकर, येमुकाबला बाधित हो सकता है, लेकिन पूरी तरह रद्द होने की आशंका फिलहाल नहीं है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस अहम मैच को लेकर दोनों टीमों में खासा उत्साह है, क्योंकि येमुकाबला संभावित सेमीफाइनल या फाइनल का पूर्वाभ्यास भी साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही श्रीलंका के खिलाफ एक अंक गंवा चुका है और वोनहीं चाहेगा कि बारिश के कारण फिर से उसे नुकसान उठाना पड़े। वहीं, भारत के लिए ये मैच वापसी का मौका है और वोघरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगा।
You may also like
WBSSC 2025 Recruitment: ग्रुप सी और ग्रुप डी के 8477 पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें डिटेल्स
Health Tips- ज्यादा सोना हो सकता हैं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, जानिए कौनसी बीमारियां से हो सकते हैं ग्रस्त
हमास के पास अब कोई जीवित बंधक नहीं, शेष 13 लौट रहे घर: इजरायल
General Hacks- क्या पीतल और तांबे के बर्तन काले पड़ गए हैं, ऐसे चमकाएं इन्हें
भारत की फाइनेंशियल सर्विसेज डील वैल्यू में 2025 की तीसरी तिमाही में 39 प्रतिशत का उछाल : रिपोर्ट