Irfan Pathan Picks Team India Playing XI For Asia Cup 2025: टी-20 एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार, 9 सितंबर से सयुंक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा लेकिन भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बुधवार, 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेलेगी। इस मैच से पहले हर भारतीय फैन की निगाहें इस बात पर हैं कि आखिर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। हालांकि, इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन साझा की है। भारतीय टीम की पारी की शुरुआत के लिए, इरफ़ान ने पंजाब के अभिषेक शर्मा और उप-कप्तान शुभमन गिल को चुना है, और तीसरे नंबर पर फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा को चुना है। मध्यक्रम में, कप्तान सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया है, जबकि हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे दो सबसे अनुभवी ऑलराउंडर्स को भी टीम में जगह दी है। विकेटकीपर के रूप में, इरफ़ान का चयन थोड़ा दिलचस्प है, क्योंकि उन्होंने संजू सैमसन को पांचवें नंबर पर भेज दिया है और उन्हें विकेट के पीछे की ज़िम्मेदारी भी संभालने को कहा है। हालांकि, चयनकर्ताओं ने जितेश शर्मा को अपनी पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में चुना है और विदर्भ के इस क्रिकेटर को मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने की भी आदत है लेकिन, सैमसन ने भी केरल क्रिकेट लीग में मध्य क्रम में बल्लेबाजी की है और अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं, यही वजह है कि क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफ़ान ने सैमसन को चुना है। पठान ने गेंदबाजों में स्पिन विभाग की कमान बाएं हाथ के गेंदबाज़ कुलदीप यादव को दी है। वहीं, तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह संभालेंगे। गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या भी तेज गेंदबाजी का विकल्प होंगे, जबकि अक्षर और अभिषेक स्पिनर का काम करेंगे। एशिया कप 2025 के लिए इरफान पठान की भारतीय प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती। Also Read: LIVE Cricket Scoreएशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
You may also like
इतने बड़े तपस्वी होकर भी परशुराम जी ने` क्यों काटा अपनी मां का गला? यहां पढ़िए पूरी कथा…
आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है : पूर्व केंद्रीय मंत्री
“आयुर्वेद में पुरुषों के लिए वरदान है ये` पौधा – मिल जाए तो संभालकर रखें!”…..
Box Office: 'कांताराः चैप्टर 1' की दहाड़ ने 'जवान' को भी दी धोबी-पछाड़, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' हुई बेहाल
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6` जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी