
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार (27 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
इस मुकाबले में बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में लखनऊ के ओपनिंग बल्लेबाज एडेन मार्करम (90) को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
बुमराह के अब मुंबई के लिए 174आईपीएल विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा, जो अपने पूरे आईपीएल करियर में मुंबई की टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने 170 विकेट लिए।
इसके अलावा आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी बुमराह दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ सुनील नारायण है, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में 187 विकेट लिए हैं।
Most wickets for a single team in IPL 187 - Sunil Narine for KKR 171 - Jasprit Bumrah for MI* 170 - Lasith Malinga for MI 157 - Bhuvneshwar Kumar for SRH 140 - Dwayne Bravo for CSK pic.twitter.com/Ktlhc1YQSZ
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) April 27, 2025बता दें कि अनफिट होने के चलते बुमराह शुरूआती मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं थे। पिछले मुकाबले के दौरान उन्होंने टी-20 में अपने 300 विकेट भी पूरे किए थे।