India vs Australia ODI and T20I 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 19 अक्टूबर से होगी, पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज। रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक को लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स इंजरी है औऱ वह एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में एक ओवर डालने के बाद से टीम से बाहर हैं।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सूत्रों ने दावा किया है कि हार्दिक को लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबरने के लिए चार सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम को अभी हार्दिक पर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है और जिसके बाद उन्हें लेकर तस्वीर स्पष्ट होगी।
अगर हार्दिक समय रहते ठीक हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 इंटनरनेशनल सीरीज के कुछ मैच खेल सकते हैं। वनडे सीरीज हार्दिक की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।
बता दें कि हार्दिक पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल का हिस्सा नहीं थे, उनकी जगह टीम में रिंकू सिंह को जगह मिली थी। एशिया कप में उन्हें 4 विकेट हासिल किए थे और तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ निभाया। वहीं बल्लेबाजी में मिले मौकों में उन्होंने कुल 48 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी और 25 अक्टूबर को समाप्त होगी। इसके बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
You may also like
ऑटो सेक्टर से लेकर रेलवे तक, SKF India करेगी 1400 करोड़ रुपए इंवेस्ट
ICC Women WC 2025: रुब्या हैदर के अर्धशतक और गेंदबाज़ों की धमाकेदार गेंदबाजी से बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो में आलिया और वरुण की मस्ती
NZ vs AUS 2nd T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
नोएडा : फर्जी लोन दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार, 128 एटीएम कार्ड और 77 सिम बरामद