Next Story
Newszop

क्विंटन डी कॉक और डेविड वॉर्नर का डरबन टेस्ट का झगड़ा, जिसकी VIDEO ने सनसनी मचा दी थी

Send Push
image

David Warner and Quinton de Kock Fight: 2018 डरबन टेस्ट मैच के दौरान डेविड वॉर्नर और क्विंटन डी कॉक के बीच एक ऐसा झगड़ा हुआ जिसके लिए आईसीसी ने इन दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया था। इस किस्से का सबसे बड़ा असर तो ये हुआ कि क्रिकेट ग्राउंड पर खिलाड़ी कैसा व्यवहार करें, उस पर बहस छिड़ गई। इस किस्से में बहरहाल संयोग ये रहा कि झगड़ा ग्राउंड के बाहर, ब्रेक के दौरान हुआ।

ऑस्ट्रेलियाई कैंप ने डी कॉक पर वॉर्नर की पत्नी के बारे में कमेंट का आरोप लगाया और कहा कि कमेंट सुन, वॉर्नर भड़क गए थे। सीधे उस टेस्ट पर चलते हैं :

मैच कौन सा था : पहला टेस्ट, डरबन, 01 - 05 मार्च, 2018, ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका टूर

ऑस्ट्रेलिया 351 (मिचेल मार्श 96, स्टीव स्मिथ 56, डेविड वॉर्नर 51, केशव महाराज 5-123, फिलेंडर 3-59) और 227 (बैनक्रॉफ्ट 53, केशव महाराज 4-102, मोर्ने मोर्केल 3-47) साउथ अफ्रीका 162 (एबी डिविलियर्स 71*, मिचेल स्टार्क 5-34) और 298 (मार्कराम 143, डी कॉक 83, मिचेल स्टार्क 4-75, हेज़लवुड 3-61)

ऑस्ट्रेलिया 118 रन से जीत

प्लेयर ऑफ द मैच मिचेल स्टार्क (35, 5/34 और 4/75)

हुआ क्या था : डरबन में, 4 टेस्ट की सीरीज के इस पहले टेस्ट में, आख़िरी दिन भले ही मिचेल स्टार्क हैट्रिक से चूक गए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट 118 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के फिर से टेस्ट क्रिकेट में लौटने के बाद से, साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज न हारने के प्रभावशाली रिकॉर्ड को बरकरार रखने की मुहिम शुरू कर दी। तब भी उस झगड़े की खबर ने ऑस्ट्रेलिया की जीत को वह चर्चा नहीं दिलाई जो मिलनी चाहिए थी। ये टेस्ट इस झगड़े के लिए ज्यादा याद किया जाता है, हालांकि ये झगड़ा ग्राउंड के बाहर हुआ।

ये सब टेस्ट के चौथे दिन टी इंटरवल के दौरान किंग्समीड की उस टनल में हुआ जिससे पवेलियन में खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम में जाते हैं। इसीलिए वास्तव में खिलाड़ियों के अलावा किसी को नहीं मालूम कि हुआ क्या था? बहरहाल ड्रेसिंग रूम की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर लगे कैमरों ने इसके कुछ हिस्से को रिकॉर्ड कर लिया और बाद में सीसीटीवी फुटेज को साउथ अफ्रीकी मीडिया आउटलेट, इंडिपेंडेंट मीडिया ने लीक कर दिया।

इस फुटेज से ये तो पता नहीं चल पाया कि झड़प किसने और किस वजह से शुरू की पर वीडियो ने ये जरूर दिखाया कि जब वॉर्नर, डी कॉक से बहस कर रहे थे तो उनकी टीम के कुछ खिलाड़ी उन्हें पकड़कर, रोक रहे थे। वीडियो में दिख रहा था कि उस्मान ख्वाजा और टिम पेन दोनों ही वॉर्नर से वहां से हटने और अंदर जाने के लिए कह रहे थे। इसके बाद स्मिथ, अपने उप-कप्तान को घसीटकर ले गए। साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी झगड़ा खत्म करने की कोशिश की।

इसके बाद दोनों कैंप से इस झगड़े पर अपने-अपने दावे और आरोप सामने आने लगे। साउथ अफ्रीका मैनेजमेंट ने कहा कि वॉर्नर और डी कॉक के बीच बहस तो तब ही शुरू हो गई थी जब डी कॉक बल्लेबाजी कर रहे थे और दोनों ने इसी तना-तनी को ग्राउंड के बाहर भी ले गए। हालांकि दोनों अंपायर, कुमार धर्मसेना और एस रवि ने दावा किया कि उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं सुना जो गलत हो, डु प्लेसिस अब भी ये मानते हैं कि अगर अंपायर पहले ही बीच-बचाव कर देते तो टनल में हुए टकराव से बच सकते थे।

टी इंटरवल से पहले, ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया की निराशा साफ़ नजर आ रही थी। उन्हें लंच और टी के बीच सिर्फ एक विकेट मिला था और डी कॉक तथा एडेन मार्करम अपनी मजबूत पार्टनरशिप से साउथ अफ्रीका को 417 रन के लक्ष्य के करीब ले जा रहे थे। असल में, उस दिन, पहले भी एक और घटना घटी थी। उसमें मार्कराम के साथ गलतफहमी में एबी डिविलियर्स रन आउट हुए थे और वॉर्नर अपनी थ्रो पर इस रन आउट का जश्न मनाते हुए मार्कराम की तरफ चिल्लाए थे। वॉर्नर को तो इसके लिए किसी ने दोष नहीं दिया पर गेंदबाज नाथन लियोन पर इल्जाम लगा कि उन्होंने गेंद डिविलियर्स के पास थ्रो की।

साउथ अफ्रीका कैंप ने इस बात पर जोर दिया कि वॉर्नर ने पर्सनल कमेंट किए पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेन ने दावा किया कि साउथ अफ्रीका वाले सच नहीं बता रहे और वॉर्नर ने ग्राउंड पर डी कॉक पर कोई ऐसा पर्सनल कमेंट नहीं किया था जिसमें उनके परिवार के किसी सदस्य का जिक्र हो। इसके उलट, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि वॉर्नर पर डी कॉक ने पर्सनल कमेंट किए, हर हद को पार कर दिया और वॉर्नर की पत्नी कैंडिस का नाम भी लिया। खुद वॉर्नर ने दावा किया कि साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने उनकी पत्नी के बारे में बहुत गलत कमेंट किया और इस वजह से ही जब दोनों के बीच टकराव हुआ तो वॉर्नर का गुस्सा फूट पड़ा।

उन्होंने कहा, #39;मैं बाएं, दाएं और हर जगह, खासकर ग्राउंड के बाहर से दर्शकों के कमेंट झेलता हूं और इसका आदी हूं तथा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब कोई मेरे नजदीक आ और मेरे पीछे से, मेरी पत्नी और ख़ास तौर पर एक महिला के बारे में ऐसे घटिया और घिनौने कमेंट करेगा तो गुस्सा आएगा ही।#39; हालांकि डी कॉक से बहस के दौरान चार और खिलाड़ी उन्हें रोक रहे थे, तब भी वॉर्नर ने कहा कि उनका डी कॉक के साथ मारपीट का कोई इरादा नहीं था।

इसके बाद क्या हुआ: आईसीसी ने सीसीटीवी पर जो कुछ भी रिकॉर्ड हुआ था, उस पर ही ध्यान दिया और वॉर्नर तथा डी कॉक दोनों पर ग्राउंड अंपायरों ने #39;खेल को बदनाम करने वाले आचरण#39; का आरोप लगाया। आम सोच ये है कि आईसीसी के पास इन दोनों पर और कड़े आरोप के साथ जुर्माना लगाकर, और दूसरे खिलाड़ियों के सामने मिसाल स्थापित करने का मौका था जो आईसीसी ने नहीं किया। मैच रेफरी ने दोनों टीमों को याद दिलाया कि खेल किस भावना से खेला जाना चाहिए। दोनों खिलाड़ियों पर खेल को बदनाम करने के लिए आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2 को तोड़ने का आरोप लगा।

किसे क्या सजा मिली : टेस्ट के आखिर में वॉर्नर और डी कॉक ने आपस में हाथ मिलाया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कहा गया कि दोनों टीम मैनेजर, मूसाजी और गेविन डोवी से मैच रेफरी जेफ क्रो ने बात की है और दोनों टीम को शांत रहने के लिए कहा है।

डेविड वॉर्नर को मैच फीस के 75 प्रतिशत नकद जुर्माना और तीन डिमेरिट पॉइंट की सजा मिली जबकि डी कॉक पर 50 प्रतिशत नकद जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट लगाए गए।. डी कॉक ने इस सजा के विरोध में अपील की तो उनकी सजा को घटाकर 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट कर दिया गया। अभी भी वॉर्नर भाग्यशाली रहे कि अगर उन्हें चार डिमेरिट पॉइंट मिल जाते तो उन पर बैन भी लग सकता था। अब उन्हें दूसरे टेस्ट में खेलने की इजाजत मिल गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

दूसरी तरफ ल्योन ने डि विलियर्स से संपर्क कर उनसे माफी मांग ली पर उन पर भी कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने का आरोप लगा और इसे लेवल एक के बराबर सजा वाला माना। बहरहाल इस किस्से ने क्रिकेट में स्लेजिंग और ग्राउंड पर सही व्यवहार के स्तर के बारे में चर्चा और नई बहस को शुरू कर दिया। क्या ऐसा इस बार ही हुआ और आगे कभी नहीं होगा या कुछ खिलाड़ियों के लिए ऐसा व्यवहार तो एक आम बात है? -चरनपाल सिंह सोबती

Loving Newspoint? Download the app now