
India vs Pakistan Asia Cup 2025: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने रविवार (21 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में तूफानी पारी से इतिहास रच दिया।
अभिषेक ने 189.74 की स्ट्राईक रेट से 39 गेंदों में 74 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के जड़े। इस दौरान अभिषेक ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
सबसे तेज 50 छक्के
अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान इस फॉर्मेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अभिषेक संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 20 पारियों में यह कारनामा कर वेस्टइंडीज के एविन लुईस की बराबरी की है।
Fastest to 50 Sixes in T20Is 20 inns: Abhishek Sharma 20 inns: Evin Lewis 22 inns: Hazratullah Zazai 25 inns: Chris Gayle 29 inns: Suryakumar Yadav pic.twitter.com/47qph4B0mo
mdash; The Cricket Panda (@TheCricketPanda) September 21, 2025धोनी को पछाड़ा
अभिषेक के नाम इस फॉर्मेट में 53 छक्के हो गए हैं और वह बतौर भारतीय टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी (52), संजू सैमसन (52) और शिखर धवन (50) को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
अभिषेक ने भारतीय पारी की शुरूआत में शाहीन अफरीदी द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा। वह पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने दो दो बार पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़ा है।
HISTORY BY ABHISHEK SHARMA - Abhishek becomes the first Indian to hit a six in the first ball twice in T20I. pic.twitter.com/fIJPI75WcZ
mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) September 21, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreअभिषेक मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहंच गए हैं। उन्होंने चार पारियों में 43.25 की औसत और 208.43 की स्ट्राईक रेट से 173 रन बनाए हैं।
You may also like
प्रियंका गांधी ने भारत की फिलिस्तीन नीति पर उठाए सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO