Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने शनिवार (1 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में 47 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके जड़े। उन्हें इस विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान बाबर ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। 124 पारियों में यह बाबर का 40वां पचास प्लस स्कोर है। उन्होंने इस लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 117 पारियों में 39 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
बता दें कि सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बाबर ने कुल मिलाकर 11 रन बनाए थे, जिसमें एक शून्य शामिल है। उन्होंने दूसरे मैच में रोहित शर्मा को पछाड़कर पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्डज अपने नाम किया था।
Most 50+ Scores in T20I (Innings) 40 - Babar Azam (124)* 39 - Virat Kohli (117) 37 - Rohit Sharma (151) 31 - Mohammad Rizwan (93) 29 - David Warner (110) 29 - Jos Buttler (132)#PAKvSA pic.twitter.com/YlDPnwKgwJ
mdash; CricBeat (@Cric_beat) November 1, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया और इसके चलते ही मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। जिसमें रीजा हेंड्रिक्स ने 34 रन, कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 30 रन और कप्तान डोनोवन फरेरा ने 29 रन बनाए।
गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट,फहीम अशरफ और उस्मान तारिक ने 2-2 विकेट, सलमान मिर्जा और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। पाक टीम के लिए बाबर के अलावा सलमान आगा ने 33 रन का योगदान दिया।
You may also like

Kerala State Film Awards 2025: 'मंजुम्मेल बॉयज' को सबसे ज्यादा 9 अवॉर्ड्स, ममूटी को बेस्ट एक्टर, देखें विनर्स लिस्ट

Bihar Election: 'लालटेन' से रोशन होगी चेरिया बरियारपुर सीट या लगेगा 'तीर' का निशाना? जानिए चुनावी समीकरण

Tejashwi Yadav: 'महागठबंधन सरकार बनने पर 14 जनवरी को हर महिला के खाते में भेजेंगे 30000 रुपए', 18 नवंबर को शपथग्रहण का दावा करते हुए तेजस्वी यादव बोले; बिहार में 6 नवंबर को है पहले दौर की वोटिंग

Gen Z के इस फेवरेट एक्टर ने खरीदी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, महज 75 लाख में धांसू फीचर्स और रेंज

प्रकाश राज ने ममूटी को नेशनल अवॉर्ड नहीं दिए जाने पर सरकार को कोसा, बोले- ये तो फाइल्स और पाइल्स को मिल रहे





