-md.jpg)
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने बुधवार (17 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। जुनैद ने सैम अयूब, साहिबजादा फराहन, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद हारिस को अपना शिकार बनाया।
बता दें इसके साथ ही जुनैद ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 एशिया कप में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम था, जिन्होंने 2022 टी-20 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में चार ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
मौजूदा एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जुनैद पहले नंबर पर काबिज हैं, उन्होंने तीन मैच में 9 विकेट हासिल किए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 एशिया कप में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन
जुनैद सिद्दीकी- 4-18
भुवनेश्वर कुमार- 4-26
प्रमोद मुधशन- 4- 34
हार्दिक पांड्या- 3-8
गौरतलब है कि इस मैच में पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए, इसके जवाब में यूएई की टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई और टूर्नामेंट से बाहर भी।
You may also like
Women's World Cup 2025: टॉस पर मचा बवाल! भारत-पाकिस्तान मैच में रेफरी की गलती ने बढ़ाया विवाद
Bihar Election 2025: ईवीएम में रंगीन फोटो, पोस्टल बैलेट को लेकर नया नियम... बिहार चुनाव में पहली बार दिखेंगे ये 17 बड़े बदलाव
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी` चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट` देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख