बांकुड़ा, 21 अक्टूबर (हि. स.)। बांकुड़ा में काली पूजा के दिन मनाया जाने वाला पारंपरिक रिवाज़ ‘मशाल जले इंजो लो पिंजो लो’ अब धीरे-धीरे इतिहास का हिस्सा बनता जा रहा है। इस रिवाज़ में पाटकाठी की छोटी-छोटी लकड़ियों की गठरी जला कर मशाल बनाई जाती थी। कल रात यह त्यौहार बांकुड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में मनाई गई गांव के ज्यादा से ज्यादा लोग परिवार समेत उत्सव में शिरकत किया।
छोटे बच्चों ने सदियों से इस परंपरा को गीत और छंदों के माध्यम से जीवित रखा था। परंपरागत छंदों में बच्चे कहते थे – “इंजला पिंजला धाय, माशा धाय / जितने माशा हैं सब कालीतलाय जाएं।”
“इंजल काठी पिंजल काठी, बूढ़ा दादु के स्वर्ग में बत्ती।”
स्थानीय वरिष्ठों का कहना है कि शहरीकरण और आधुनिक जीवनशैली के चलते यह परंपरा अब कम होती जा रही है। बच्चे अब इसे जानने या निभाने में कम रुचि दिखा रहे हैं।
सांस्कृतिक विशेषज्ञों ने बताया कि यदि स्थानीय समुदाय इस रिवाज़ को संरक्षित करने के लिए कदम नहीं उठाता, तो यह धरोहर पूरी तरह से लुप्त हो जाएगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता
The post समय के साथ लुप्त हो रही बांकुड़ा की प्राचीन परम्परा ‘इंजो पिंजो’ appeared first on cliQ India Hindi.
You may also like
Haridwar: नौकरी के बहाने बिछाया ठगी का जाल, युवक के उड़ाए 3.44 लाख, बैंक मैनेजर की साजिश से खेला पूरा गया खेल
एक ने दौड़कर रास्ता रोका, दूसरे ने झपट्टा मारा... महिला से मंगलसूत्र छीनने वाले बदमाशों का पुलिस ने किया इलाज
महिला विश्व कप: टैमी ब्यूमोंट का अर्धशतक, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 245 रन का लक्ष्य
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने परिवार संग किया श्री राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं जोफ्रा आर्चर, जानिए सारा मामला यहां