बांदा, 27 अप्रैल (हि.स.)। बबेरू कस्बा में रविवार सुबह चचेरे भाई ने मामूली कहासुनी के बाद अपने बड़े भाई को तमंचे से गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार सुबह करीब 10 बजे 56 वर्षीय रज्जन मालिक किसी पारिवारिक मामले को लेकर अपने चचेरे भाई राजू महतो से बात करने गए थे। बातचीत के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि राजू ने तमंचा निकालकर रज्जन पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घायल रज्जन को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल और बबेरू कोतवाली प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू महतो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को ही घटना का कारण पाया गया है। मृतक के भतीजे की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह
The post appeared first on .
You may also like
सुहागरात पर दुल्हन ने कर दिया संबंध बनाने से इंकार, बजह पूछने पर पति हैरान, जानिए चौंका देने वाला मामला ⤙
Lotus Emira: A Masterpiece of Power, Performance, and Driving Passion
टीजीटी- 2013 के विज्ञापन में 5723 टीचरों के पदों को कम करने पर हाईकोर्ट ने मांगा हलफनामा
ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत
विभिन्न मांगों को लेकर आपदा मित्रों का धरना