राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद जयपुर लौट आए हैं। दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की और राज्य में सरकार व संगठन की स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री शर्मा ने हाल ही में नवनियुक्त उपाध्यक्ष सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों में राजस्थान के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की मुख्य बैठकें
जेपी नड्डा से मुलाकात:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और राज्य में चल रही योजनाओं और संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों, जैसे रिम्स की स्थापना और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। नड्डा ने उन्हें राजस्थान में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया।
उपराष्ट्रपति से मुलाकात:
मुख्यमंत्री शर्मा ने नवनियुक्त उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके कुशल नेतृत्व में देश की लोकतांत्रिक परंपराएँ सुदृढ़ होंगी और राष्ट्र नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर होगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात:
मुख्यमंत्री शर्मा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढाँचे, पर्यावरण संरक्षण और दोनों राज्यों के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से चर्चा:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की। इस दौरान राजस्थान में उपभोक्ता मामले व्यवस्थाओं, खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को मजबूत करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा, राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश और नई संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।
केंद्र से राजस्थान को वित्तीय मदद
बता दें कि मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के दौरान केंद्र सरकार ने राजस्थान को दो बड़ी वित्तीय मदद दी हैं। केंद्रीय वित्त आयोग (शहरी) के अंतर्गत 541 करोड़ रुपये और समग्र शिक्षा अभियान के लिए 580 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राजस्थान में शहरी विकास और शिक्षा के क्षेत्र में तेज़ी से काम हो रहा है। यह वित्तीय मदद ऐसे समय जारी की गई है जब कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर उन्हें राज्य की ज़रूरतों से अवगत कराया था।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली पर जीएसटी रिफॉर्म का गिफ्ट दिया : सीएम योगी
प्रशांत किशोर को घाटे वाली कंपनियों से मिले करोड़ों रुपए: संजय जायसवाल
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड ने घोषित किया 160 रुपये का डिविडेंड
भारत को वैश्विक ज्ञान केंद्र बनाने की दिशा में नया मॉडल नीति
मिल गया 56 साल के 'नेता जी' का 36 Second का अश्लील VIDEO, यूजर्स बोले- हर महीने आ जाते हैं एक से बढ़कर एक धाकड़