Top News
Next Story
Newszop

Bundi बाघिन आरवीटी-2 की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Send Push
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदीकेशरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने वन मंत्री को पत्र लिखकर जिले में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघिन आरवीटी-2 के मौत की उच्च स्तरीय जांच करवाने एवं लापता शावक को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की है। वन मंत्री को लिखे पत्र में विधायक प्रेमी ने अवगत करवाया है कि जिले में रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघिन आरवीटी 2 का 20 दिन पुराना कंकाल बरामद हुआ है। बाघिन की मौत के बाद अब रामगढ में एक बाघ, एक बाघिन और 3 शावक ही   बचे है। इसमें से एक शावक अभी तक लापता है। विभाग की लापरवाही और मॉनिटरिंग के अभाव में रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघो का कुनबा धीरे धीरे कम हो रहा है।उन्होंने वन मंत्री से बाघिन आरवीटी 2 की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत की उच्च स्तरीय जांच करवाने एवं लापता शावक को जल्द से जल्द बरामद करवाने की मांग की है।

कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बूंदी रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व में बाघिन की मौत पर राज्य सरकार द्वारा बरती जा रही लापरवाही के विरोध में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव जितेन्द्र शर्मा की अगुवाई में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट के मुय गेट पर प्रदर्शन कर मुयमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव लोचन गौतम , युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल, प्रदेश सचिव यासीन कुरैशी ने कहा है कि जांच अवधि के दौरान निष्पक्ष रहे इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों को पदों से हटाए जाए ताकि निष्पक्ष तथा तथ्यात्मक जांच हो सके।

Loving Newspoint? Download the app now