Top News
Next Story
Newszop

कांग्रेस के बागी नेता दुर्ग सिंह चौहान ने खींवसर में खेला खेल, रातों-रात भाजपा में शामिल हो बिगाड़े सभी समीकरण

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क , राजस्थान की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर सबकी निगाहें हनुमान बेनीवाल की गढ़ कही जाने वाली खींवसर सीट पर टिकी है. सालों बाद खींवसर का सियासी समीकरण उलझा हुआ है. क्योंकि यहां हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के साथ-साथ भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. बीते दिनों कांग्रेस ने खींवसर में भाजपा के नेता रहे पूर्व आईपीएस सवाई सिंह गोदारा को कांग्रेस में शामिल करवा कर उनकी पार्टी को खींवसर का टिकट दे दिया था. कांग्रेस की इस चाल से हनुमान बेनीवाल भी बिदके नजर आए थे. 

सीएम भजनलाल का बड़ा मास्टरस्ट्रोक

इस बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक चलते हुए खींवसर की लड़ाई को रोचक बना दिया है. सीएम ने खींवसर में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे दुर्ग सिंह चौहान को अपने साथ कर लिया है. शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बाद दुर्ग सिंह चौहान कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए. 

सैकड़ों प्रमुख लोगों के साथ भाजपा में आए दुर्ग सिंह चौहान

शुक्रवार देर रात जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की उपस्थिति मे खींवसर के नेता दुर्ग सिंह चौहान के साथ-साथ सैकड़ों प्रमुख लोगों को भाजपा में शामिल करवाया गया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. दुर्ग सिंह चौहान का कांग्रेस छोड़ भाजपा में आना में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताया जाता है. 

खींवसर में कांग्रेस से टिकट माँग रहे थे दुर्ग सिंह चौहान

मालूम हो कि खींवसर से दुर्गसिंह चौहान कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. दुर्ग सिंह ने बीते दिनों कहा था कि पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो 2023 के विधानसभा चुनाव में खींवसर की जनता ने जवाब दे दिया. जब खींवसर विधानसभा का गठन हुआ तब से आज तक कांग्रेस का पंचायत समिति, जिला परिषद और विधानसभा सीट पर खाता नहीं खुला. दुर्ग सिंह चौहान के भाजपा में शामिल होने से खींवसर में कांग्रेस कमजोर होगी. इसका असर उपचुनाव के नतीजों पर देखने को मिल सकता है.

Loving Newspoint? Download the app now