जयपुर शहर की बढ़ती पेयजल जरूरतों के हिसाब से व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही बड़ा कदम उठा सकती है। जलदाय विभाग के सूत्रों का कहना है कि सरकार 1886 करोड़ की लागत से बीसलपुर से जयपुर तक पाइप लाइन बिछाना चाहती है। इसके लिए किसी वित्तीय संस्था से लोन लेने की बजाय अपने स्तर पर ही बजट स्वीकृत किया जा सकता है। जलदाय विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत में इसके संकेत मिले हैं। विभाग के सूत्रों का कहना है कि विभाग लंबे समय से इस प्रोजेक्ट के लिए विदेशी वित्तीय संस्था से लोन लेने का प्रयास कर रहा था, लेकिन लोन नहीं मिला। इसके चलते प्रोजेक्ट की लागत भी बढ़ती चली गई।
इसलिए सरकार बजट स्वीकृत कर सकती है
दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि वित्तीय संस्थाओं का लोन महंगा होने के कारण सरकार खुद ही बजट स्वीकृत कर सकती है। वहीं, जयपुर शहर के लिए बीसलपुर बांध में वर्ष 2029 के बाद पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा।
वित्त विभाग कर रहा है प्रयास
वित्त विभाग ने जलदाय अधिकारियों को लाइन बिछाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि विभाग यह तय कर सके कि इस प्रोजेक्ट के लिए किस बजट हेड से राशि दी जा सकती है। जलदाय अधिकारी फिलहाल वित्त विभाग की इस कवायद का यह मतलब निकाल रहे हैं कि आने वाले समय में लाइन बिछाने का खर्च सरकार खुद ही उठा सकती है।
You may also like
एसआरएच और केकेआर जीत के साथ समाप्त करना चाहेंगे अपना अभियान (प्रीव्यू)
Pakistani Intruder Killed On Gujarat Border : बीएसएफ ने गुजरात बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, एटीएस ने कच्छ से जासूस को धर दबोचा
Shaniwar Ke Niyam : शनिवार को जो लोग करते हैं ये 5 काम, शनिदेव कर देते हैं उन्हें बर्बाद
ENG vs IND: टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, भारत को मिला नया कप्तान
12वीं मंजिल से गिरी महिला ने होश में आते ही जो कहा, सुनकर डॉक्टर भी रह गए दंग!