Top News
Next Story
Newszop

Churu खेत में मूंग निकाल रहे किसान को सांप ने डसा, इलाज जारी

Send Push

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू के दूधवाखारा थाना के गांव झारिया में खेत में मूंग निकालते समय एक किसान को जहरीले सांप ने डस लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन निजी वाहन से किसान को डीबी अस्पताल के गवर्नमेंट जालान अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। परिजन साथ में सांप को भी लेकर आए थे।

image

अस्पताल में परिजनों ने बताया कि गांव झारिया के किसान सत्यनारायण(61) अपने खेत में बेटे के साथ मूंग निकालने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान मूंग की सूखी फलियों के बीच बैठे जहरीले सांप ने उसके हाथ पर डस लिया। किसान के हाथ से खून निकलने लगा। सांप वहां से भागता उससे पहले ही परिजनों ने उसे पकड़कर डिब्बे में डाल लिया। सांप के डसने के बाद किसान की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसको परिजन तुरन्त निजी वाहन से डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे। वे सांप को अस्पताल लेकर आए।डॉक्टरों ने सांप की प्रजाति का पता लगाकर किसान का इलाज शुरू किया। किसान की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now