Top News
Next Story
Newszop

Udaipur फिल्मों की शूटिंग के लिए लेकसिटी प्रदेश में सबसे बेहतर, वीडियो में देखें सिटी पैलेस उदयपुर का इतिहास

Send Push

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर प्री-वेडिंग शूट के लिए मशहूर लेकसिटी अब फिल्म शूटिंग के लिए भी बेस्ट डेस्टिनेशन बन गई है। अॉनलाइन ट्रैवल पोर्टल आउटलुक ने फिल्म शूटिंग के लिए उदयपुर को राजस्थान में बेस्ट डेस्टिनेशन बताया है। प्रदेश से जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर को भी इस सूची में शामिल किया गया है।उदयपुर की झीलों से लेकर जैसलमेर के धोरों को शूटिंग के लिए बेहतरीन जगह बताया गया है। पोर्टल ने लिखा कि राजस्थान देशभर में अपने इतिहास और विरासत की दृष्टि से फेमस है। यहां के शाही किलों, महलों और रंगीन परिदृश्यों ने फिल्म निर्माताओं को आदर्श लोकेशन के रूप में आकर्षित किया है। यहां हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर तक, कई फिल्मों में राजस्थान के सुंदर स्थानों को दिखाया गया है।

जिससे इनका आकर्षण और बढ़ गया है।

लेकसिटी में इन फिल्मों की शूटिंग हो चुकी : 1983 में लेक पैलेस में जेम्स बॉन्ड की फिल्म ऑक्टोपस्सी की शूटिंग हो चुकी है। होटल ओबेरॉय उदयविलास में वर्ष 2013 की फिल्म ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने शूटिंग की, जिसमें यहां कई रोमांटिक दृश्य फिल्माए गए। इसके अलावा मानसून पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, जग मंदिर व सिटी पैलेस आदि जगहों पर भी कई फिल्मों और एड के दृश्य फिल्माए जा चुके हैं।

पर्यटन सीजन का आगाज, दीपावली पर रहेगा बूम

27 सितंबर से पर्यटन सीजन का आगाज हो गया है। इस माह 30 व 31 अक्टूबर को इस सीजन का सबसे बड़ा फेस्टिवल दीपावली है। इस पर पर्यटन बूम पर रहेगा। पर्यटकों ने फेस्टिवल में ट्रैवल प्लान के लिए बुकिंग करना शुरू कर दिया है। इस साल के सीजन में दिसंबर के आखिर में शिल्पग्राम महोत्सव, न्यू ईयर जैसे बड़े इवेंट होंगे। बता दें कि इस साल के 9 माह में 13.01 लाख पर्यटक उदयपुर घूम चुके हैं। सितंबर माह में 1.61 लाख पर्यटक पहुंचे थे। जिसमें 1.54 लाख देसी और 7 हजार 297 विदेशी शामिल थे।

Loving Newspoint? Download the app now