मानसून सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन उत्तर पश्चिम रेलवे दिसंबर-फरवरी में कोहरे को लेकर चिंतित है। इसी वजह से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरे कम करने और कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि यह व्यवस्था 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गुरुवार-शनिवार) ट्रेन के 26 फेरे रद्द कर दिए गए हैं। यह ट्रेन 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 दिसंबर, 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, 29, 31 जनवरी और 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 और 28 फरवरी को नहीं चलेगी। इसी प्रकार, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्रवार-रविवार) ट्रेन के 26 फेरे इन तिथियों पर रद्द रहेंगे।
इसी प्रकार, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (दैनिक) के 39 फेरे भी रद्द कर दिए गए हैं। यह ट्रेन 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 दिसंबर, 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 जनवरी और 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 और 28 फरवरी को नहीं चलेगी। वहीं, इस दौरान सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 39 फेरे भी रद्द रहेंगे। इसके अलावा, प्रतिदिन चलने वाली डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस के भी दिसंबर से फरवरी तक हर शनिवार को कुल 13 फेरे रद्द रहेंगे। लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हर मंगलवार को रद्द रहेगी।
रेलवे ने कहा है कि कोहरे के मौसम में दृश्यता काफी कम हो जाती है, जिससे ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही प्रभावित होती है। इसीलिए यह कदम उठाया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
You may also like
Four Days Left For New GST: जीएसटी राहत की शुरुआत में बस चार दिन बाकी, अब सिर्फ ये दो स्लैब होने से आम लोगों की होगी बचत
पुलिस पर कुल्हाड़ी डंडों से हमला : फ्राडेस्टर को नोटिस देने पहुंची थी पुलिस
Health Tips: हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आज ही से कर लें जीवनशैली में ये बदलाव, मिलेगा फायदा
Amazon ने अमेरिकी कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाई, हेल्थकेयर लागत घटाई - अब वेतन 23 डॉलर प्रति घंटे से ऊपर
Jokes: संता (बेटा से) :- देखो बेटा जुआ नहीं खेलते, यह ऐसी आदत है कि इसमें आज जीतोगे तो कल हारना ही पड़ेगा, पढ़ें आगे