सिरोही के भूतगांव में जलदाय विभाग की कार्यप्रणाली से ग्रामीण परेशान हैं। गुरुवार को विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क कार्य के चलते करीब 4 घंटे तक मार्ग बंद रहा। इसके चलते मंडवारिया, बरलूट और कालंद्री की ओर से आने वाले वाहन चालकों को 2.5 किमी का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ा।
कर्मचारियों ने सड़क पर उचित डायवर्सन व्यवस्था नहीं की। कनिष्ठ अभियंता प्रियंका कुमारी को सूचना देने के बाद ही बाइक सवारों के लिए आंशिक मार्ग खोला गया। गांव में पिछले 15 दिनों से जल संकट है। करीब 3000 लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत पहले 2 घंटे पानी की आपूर्ति होती थी, जो अब घटकर सिर्फ 5 मिनट रह गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल जीवन मिशन की पाइपलाइन गलत तरीके से और कम संख्या में बिछाई गई है।
उनका कहना है कि कुछ नेताओं को मुख्य लाइन से सीधे कनेक्शन दे दिए गए हैं। इसके चलते अन्य घरों में पानी का प्रेशर कम हो गया है। कालिंदी जलदाय विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस पूरे मामले पर जलदाय विभाग और संबंधित अधिकारियों की चुप्पी चिंता का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
You may also like
आकाश सिंह ने की दिग्वेश राठी वाली हरकत, जोस बटलर को बोल्ड कर बना दिया माहौल
SOG: गर्लफ्रेंड पर मेहरबानी करना पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने लगा दी तगड़ी फटकार, जानिए
लगातार 3 शतक, एक दिन में टांग दिए 498 रन... टेस्ट सीरीज से पहले अंग्रेजों ने दी टीम इंडिया को टेंशन
150 अश्लील चैट और कई सारे वीडियो... मोहसिन खान का मोबाइल देख पुलिस भी दंग, 2 और लड़कियों ने सुनाई आपबीती
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में तीन मिनट में 3 अपराधियों ने लूट लिया 15 लाख रुपये, छपरा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा