Next Story
Newszop

मास्टर प्लान 2041 के चलते खाटू श्यामजी में दूकान - मकानों पर चलेगा पीला पंजा, घर-घर पहुंचा लीगल नोटिस

Send Push

राजस्थान के सीकर में स्थित खाटूश्याम मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। देश-विदेश से खाटूश्यामजी के भक्त यहाँ पहुँचते हैं। साथ ही, लाखों की संख्या में भक्त मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचते हैं। जिसके कारण यहाँ भीड़ और जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में भक्तों को दर्शन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ सड़कों और मंदिर के आस-पास अतिक्रमण देखने को मिलता है। दुकानदारों ने यहाँ अतिक्रमण कर रखा है, जिससे लोगों को काफी असुविधा होती है। ऐसे में अब अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। नोटिस के बाद भी खाली न करने पर दुकानों और मकानों को तोड़ा जा सकता है।

देश भर से खाटू धाम आने वाले बाबा श्याम के भक्तों के लिए सीधे और सुगम दर्शन और सुचारू निकास व्यवस्था के लिए मास्टर प्लान 2041 तैयार किया गया है। अब इस मास्टर प्लान पर अमल शुरू किया जा रहा है। इसके लिए यहाँ नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है। कार्यवाही की शुरुआत में ही पट्टाधारकों सहित अतिक्रमणकारियों और दुकानदारों को नोटिस भेज दिए गए हैं।

नगर पालिका प्रशासन का नोटिस
नोटिस में कहा गया है कि जनहित एवं दर्शनार्थियों की सुविधाओं के विस्तार को देखते हुए जिला कलेक्टर सीकर की अध्यक्षता में 13 जून को आयोजित बैठक में दिशा-निर्देश दिए गए थे। जिसमें नगर पालिका ने पूर्व में जारी नोटिस में सड़कों के चौड़ीकरण हेतु अवगत कराया है, जिसकी सुनवाई 14 जुलाई को पालिका कार्यालय में हो चुकी है। ऐसे में अंतिम नोटिस जारी कर अवगत कराया जाता है कि मास्टर प्लान 2041 में 18 मीटर से नीचे की सड़क आरक्षित की गई है। पूर्व में नगर पालिका द्वारा 40 फीट सड़क पर पट्टे जारी किए गए हैं। ऐसे में सड़क मार्गाधिकार 12 मीटर/40 फीट रखा गया है। यदि किसी ने निर्माण (स्थायी/अस्थायी) किया है तो आप स्वयं 5 दिवस के भीतर इस निर्माण को हटा लें अन्यथा पालिका द्वारा इसे हटा दिया जाएगा तथा इसका खर्च भी वसूला जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now