Top News
Next Story
Newszop

Rajsamand 1.26 करोड़ की सड़क पानी में डूबी, आवागमन में परेशानी

Send Push
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद  राष्ट्रीय राजमार्ग पर अशोक वाटिका से आपातों का बाडिया तक बनाई गई डामरीकरण सड़क के निर्माण में रही तकनीकी खामियों के चलते एवं ठेकेदार की लापरवाही से एक करोड़ 26 लाख की लागत से बनी सड़क करीब 300 मीटर तक पानी में डूब गई। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अशोक वाटिका से आपातों का बाडिया की सड़क क्षेत्र के मुख्य मार्गों में से एक है, जिसके बंद होने से स्थानीय निवासियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का इस संबंध में आरोप है कि सड़क का निर्माण कार्य कम समय में और घटिया सामग्री का उपयोग करके किया गया था, जिससे यह सड़क इतनी जल्दी खराब हो गई। कुकरखेड़ा सरपंच ख्याली देवी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर अशोक वाटिका से आपातों का बाड़िया तक एक करोड़ 26 लाख से निर्मित डामरीकृत सड़क ग्राम पंचायत कुकरखेड़ा में अशोक वाटिका से आपातो का बाड़िया कालेटरा तक बनाए गई सड़क का करीब 500 फीट का क्षेत्र कालातो का तालाब के भराव क्षेत्र में आता है।इस पर वर्तमान में लगभग 3 से 4 फीट ऊंचाई तक पानी भरा हुआ है, जिसके कारण लोगों की आवाजाही बिल्कुल बन्द हो चुकी है। ऐसे में वर्तमान में इस सड़क का कोई औचित्य नहीं रह गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि जब इस सड़क का निर्माण किया जा रहा था तब भी उनकी ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को इसके बारे में अवगत कराते हुए बताया था कि सड़क की ऊंचाई बढ़ाओ। उस समय ठेकेदार व वहां पर मौजूद सुपरवाइजर को भी बताया था कि पुलिया की ऊंचाई बढ़ाओ ताकि सड़क पर पानी नहीं भरे। लेकिन, जिम्मेदार लोगों द्वारा टालमटोल पूर्वक जवाब दिया कि हमने तालाब की भराव क्षमता से पानी का लेवल देख लिया है। आपके इस सड़क पर पानी नहीं भरेगा आप निश्चिन्त रहें। लेकिन, इसके विपरीत वर्तमान में इस सड़क पर 3 से 4 फीट की ऊंचाई तक पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों ने डामरीकरण सड़क के निर्माण में संबंधित ठेकेदार पर लापरवाही बरतने को लेकर उचित कानूनी कार्यवाही कर सड़क को दुरस्त करवाते हुए उस पर आवागमन शुरू करवाने की मांग की है।

Loving Newspoint? Download the app now