देहरादून। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन चंद्र रामगुलाम अपना उत्तराखंड का चार दिवसीय प्रवास पूरा कर आज स्वदेश लौट गए हैं। उत्तराखंड से प्रस्थान से पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे मुलाकात कर उन्हें विदाई दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें चार धाम का पावन प्रसाद व प्रदेश के अंब्रेला ब्रांड हाउस आॅफ हिमालयाज के उत्पाद स्मृति स्वरूप भेंट किए। इस मौके पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ राम गुलाम ने उत्तराखंड की आतिथ्य परंपरा की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की पताका पूरे विश्व में लहरा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री की यह यात्रा निश्चित ही भारत और मॉरीशस के मध्य सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ एवं सुदृढ़ करेगी।
You may also like
पहला टी20 : साल्ट की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराया
राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति अपनाने में कठिनाई हो रही है: विजय सिन्हा
पीएम मोदी सबके लिए आदर्श हैं: मेधा कुलकर्णी
`10वीं फ़ेल ऑटो वाले की क़िस्मत ने ऐसे ली करवट की पहुँच गया स्विट्जरलैंड। लेकिन कहानी कुछ और थी
देहरादून में बादल फटा: मुरादाबाद के बहे 12 लोगों में छह के शव पहुंचे, एक घर से उठीं पांच अर्थी