खड़गपुर। खड़गपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 20 में गुरूवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर खड़गपुर नगर निगम की चेयरपर्सन कल्याणी घोष, वार्ड की काउंसिलर पी. प्रभावती, पुलिस बल और नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने “लावारिस लाश” के रूप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह सड़क किनारे एक महिला को मृत अवस्था में देखा गया। घटना की जानकारी मिलते ही खड़गपुर टाउन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर जिला अस्पताल भेज दिया।
चेयरपर्सन कल्याणी घोष ने कहा कि प्रशासन मृतका की पहचान सुनिश्चित करने और परिजनों तक सूचना पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। पार्षद पी. प्रभावती ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
You may also like

मां नेˈ ही उजाड़ दिया बेटी का घर दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी﹒

हिन्दुस्तान जिंक को लगातार तीसरे वर्ष एसएंडपी ग्लोबल सीएसए 2025 में मिला वैश्विक नंबर 1 स्थान

लड़कों का ऊपर का टिकट इसलिए जल्दी कट जाता है, आप खुद ही देखिए वायरल Video

Bride Look 2025: अपनी शादी में पहनें क्या? बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें गाउन, लहंगा या साड़ी, जाने एक्सपर्ट्स की राय

सावधान अगरˈ आपकी आंखों में दिख रहे ये 5 लक्षण तो हो सकता है आई कैंसर या ट्यूमर﹒





