
बीकानेर । उत्तर- पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस वर्ष 2025 में आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों की बिक्री से 50.81 करोड रुपये की आय प्राप्त हुई है जबकि वर्ष 2024 में अप्रैल माह में 47.82 करोड़ रूपये की आय हुई थीI इस प्रकार वर्ष 2024 के अप्रैल माह की अपेक्षा वर्ष 2025 के अप्रैल माह में 6.25% की अधिक आय हुई हैI
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य, बीकानेर भूपेश यादव के अनुसार इसी प्रकार अन्य कोचिंग से इस वित्तीय वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 9.67 करोड रुपए की आय हुई, जबकि वर्ष 2024 में अप्रैल माह में 7.47 करोड रुपये की आय हुई थी। इस प्रकार वर्ष 2024 के अप्रैल माह की अपेक्षा वर्ष 2025 के अप्रैल माह में 29.45 प्रतिशत की अधिक आय हुई हैI
इसी प्रकार मालभाड़े से इस वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 51.61 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई जबकि वर्ष 2024 के अप्रैल माह में 29.40 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई। इस प्रकार वर्ष 2024 के अप्रैल माह की अपेक्षा वर्ष 2025 के अप्रैल माह में 75.54 प्रतिशत की अधिक आय हुई हैI
इसी प्रकार से अन्य विविध स्रोतों से इस वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 4.13 करोड रुपये की आय हुई हैI इस वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 40.45 करोड़ यात्रियों ने मंडल पर रेल यात्रा की I
--
You may also like
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा इस बार नए मार्ग से, 27 जून को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
बीकानेर में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने और पटाखो की बिक्री-उपयोग पर प्रतिबंध
एक राष्ट्र-एक चुनाव से भारतीय लोकतंत्र और अधिक मजबूत होगा : डॉ सोमेंद्र तोमर
नदियों के अस्तित्व के लिए जलीय जीवों का होना आवश्यक : राजेश शर्मा
आरोपित आशीष मिश्रा को सप्ताहांत में परिवार से मिलने लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति मिली