जयपुर । राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने आगामी तीन दिनों के लिए 10 जिलों अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर और चूरू में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में भरतपुर के नगर क्षेत्र में 35 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, सीकरी में 17 मिमी, जुहरेरा में 15 मिमी, कामां में 5 मिमी, धौलपुर के राजाखेड़ा में 2 मिमी, अलवर के टपूकड़ा में 6 मिमी, कोटकासिम में 5 मिमी, तिजारा में 7 मिमी और नीमराणा में 3 मिमी बारिश हुई।
जयपुर में भी शनिवार दोपहर बाद कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कनोता, बस्सी, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, जगतपुरा, सांगानेर, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग सहित कई क्षेत्रों में बरसात हुई। जयपुर शहर में 7.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में फिलहाल बारिश का अभाव और गर्मी का असर बना हुआ है। हालांकि 11 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भी मौसम बदलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी से सक्रिय सिस्टम लगातार आगे बढ़ रहा है, जिससे राज्य के झुंझुनूं, चूरू, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वर्षा और तेज हवाएं चल सकती हैं
---------------
You may also like
न नहाता है न ब्रश करता है… महिलाˈ ने पति पर किया मुकदमा कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के फैंस लिए खुशखबरी, कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने शुरू की नेट में प्रैक्टिस
मधुबनी विधानसभा सीट : राजद की हैट्रिक का खेल या नई पार्टी का प्रवेश, राजनीति में घुलेगा कौन सा रंग?
सुहागरात पर बीवी ने पति को बताया ऐसाˈ सच सुनते ही छोड़ दिया पत्नी को और टूट गई शादी
शौच के समय करें ये वाला छोटा साˈ काम खुद कहोगे “आज तो पेट एकदम साफ”