अररिया । अररिया नगर थाना क्षेत्र में एनएच-47 पर जीरो माइल धर्मकांटा के पास गुरुवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिसौना वार्ड नंबर एक के रहने वाले मो. जफरुद्दीन के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और मुआवजे को लेकर प्रदर्शन करने लगे।सूचना के बाद मौके पर यातायात थाना पुलिस के साथ नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम छुड़ाया।जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि जफरुद्दीन रोज की तरह गुरुवार को खेत से घास काटकर लौट रहा था। तभी एनएच-47 पार करते समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद मृतक के बेटे मो. शरीफ और मो. रफीक तुरंत मौके पर पहुंचे और पिता को सदर अस्पताल लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर यातायात और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई वासवान राम, राज कुमार सिंह और अमर नाथ मिश्रा ने परिजनों से पूछताछ की। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
You may also like
16 मई की भविष्यवाणी : इन 3 राशिवालो का चमक उठेगा भाग्य, मिलेगी बहुत बड़ी अचानक खुशखबरी
Aaj Ka Panchang, 16 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
शामली में रेत खनन विवाद में गोलीबारी, चार लोग घायल
Viet and Nam: A Poignant Exploration of Queer Love Amidst Tradition
OTT पर 5 भारतीय फिल्में जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुकी हैं