
महाराष्ट्र : राजधानी मुंबई के दहिसर में एक हाई-राइज इमारत की 24वें मंजिल पर लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया. ये आग दोपहर 3 बजे के क़रीब लगी थी. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और लोगों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया गया. आग का स्तर लेवल II था. आग लगने पर कुल 36 लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे. उन्हें पास के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया. मुंबई नगर निगम की म्युनिसिपल फायर ब्रिगेड (MFB) ने बताया कि आग पर क़रीब तीन घंटे में शाम 6 बजकर 10 मिनट पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया.रोहित अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई. एक अपंग (डिसेबल्ड) लड़की की हालत गंभीर, 5 अन्य का इलाज चल रहा है. नॉर्दन केयर अस्पताल में 10 लोग भर्ती हैं, जिसमें 4 साल के बच्चे की हालत गंभीर है. प्रगति और शताब्दी अस्पताल में एक-एक शख्स एडमिट है.
दहिसर पुलिस सभी अस्पतालों से घायलों की पूरी जानकारी जुटा रही है ताकि उनकी सुरक्षा और इलाज सुनिश्चित की जा सके. अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. समय पर रेस्क्यू करने की वजह से बड़ी जनहानि टल गई, लेकिन अभी भी घायलों की देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.मीडिया से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. आग लगते ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू कर दिया.
You may also like
(अपडेट) प्रधानमंत्री ने हिमाचल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, 1500 करोड़ की वित्तीय सहायता की घोषणा
गुरुग्राम: स्प्री-2025 व एमनेस्टी योजना से बढ़ेगा सामाजिक सुरक्षा का दायरा: सुनील यादव
नारनौल: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में तहत 79 करोड़ वितरित: कैप्टन मनोज कुमार
हिसार : पूर्व विद्यार्थी होते हैं शिक्षण संस्थान के ब्रांड एंबेसडर : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
हिसार : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत पहुंचाए प्रशासन : कृष्ण सातरोड़