नैनीताल। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने और वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल में आगामी 22 मई को तिरंगा यात्रा (शौर्य यात्रा) निकाली जाएगी। यह यात्रा प्रातः 11 बजे पंत पार्क से आरंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी।
सोमवार को नैनीताल क्लब में नितिन कार्की की अध्यक्षता व मोहित साह के संचालन में आयोजित एक बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं ने आगामी के आयोजन को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की बदलती रणनीति, निर्णायक नेतृत्व और आतंकवाद के विरुद्ध कठोर नीति का प्रमाण है। यह पहली बार है जब भारत ने सीमाओं से आगे जाकर प्रतिशोधात्मक कार्रवाई कर आतंक के अड्डों को समाप्त किया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर की यात्रा व्यवस्था इस प्रकार निर्धारित की गई है कि नागरिकों को कोई असुविधा न हो और यातायात सुचारु बना रहे। संयोजक की भूमिका निखिल बिष्ट को सौंपी गई है, जबकि ज्योति ढांढियाल और मनोज कुमार सह-संयोजक होंगे।
बैठक में मनोज जोशी, सभासद भगवत रावत, निखिल बिष्ट, आशीष बजाज, भूपेंद्र बिष्ट, मनोज पवार, खजान डंगवाल, शैलेंद्र बर्गली, रितुल कुमार, राहुल नेगी, भारत मेहरा, अतुल पाल, संतोष कुमार, प्रेम सागर, संतोष साह, युवी करायत, जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, मीरा बिष्ट, रमा भट्ट व देवेंद्र बगड़वाल आदि भी उपस्थित रहे।
You may also like
बिहार की कई चीजें वैश्विक स्तर पर की जाती हैं पसंदः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं राजस्थान में भी है केदारनाथ धाम, 3100 फिट ऊंचाई पर यहाँ स्थित है ये दिव्य स्थल
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में मिला था VIP ट्रीटमेंट, जानें कैसे जासूसी करने के लिए लुभाया...
समलैंगिक कपल ने स्पर्म डोनर से दोस्ती कर बनाई नई परिवारिक कहानी
लव बाइट: जानलेवा प्रेम का एक अनजाना पहलू