
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने से पहले ही लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करके बड़ा दांव खेल दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुवार को चंडीगढ़ में योजना का प्रारूप घोषित करते हुए पड़ोसी राज्य पंजाब में आम आदमी पार्टी तथा हिमाचल में कांग्रेस की सरकारों को भी आड़े हाथों लिया।
मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में पत्रकाराें से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014, 2019 व 2024 के चुनाव में जो संकल्प पत्र जारी किए हैं, सत्ता में आने के बाद उनको केंद्र में रखकर ही काम किया है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपनी वाहवाही लूटने के लिए वोट ले लेते हैं लेकिन उसके बाद बदल जाते हैं।
नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस केवल सब्जबाग दिखाती है। कुछ ऐसी ही स्थिति आम आदमी पार्टी की है। आप ने पहले दिल्ली और फिर पंजाब में महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का वादा किया था। दिल्ली में इस योजना को तब लागू किया जब चुनाव में कुछ महीने बचे थे। अब पंजाब में भी सरकार का एक साल बचा है और अभी तक महिलाओं को सम्मान भत्ता देने का वादा हवा में है। ऐसी ही स्थिति कांग्रेस की हिमाचल में हैं। हिमाचल में सरकार का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और महिला सम्मान भत्ता कब मिलेगा इसका कांग्रेस के पास जवाब नहीं है।
नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में इस योजना को ऐसे समय में लागू किया जा रहा है जब हरियाणा में कोई चुनाव नहीं है। यह भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा वासियों के प्रति जवाबदेही को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए हरियाणा सरकार ने बेहद ठोस रणनीति के तहत काम किया है। पहले बजट का प्रावधान करके फिर योजना को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले सत्र में इसे बड़े जोर शोर से उठाया था लेकिन जब बजट में प्रावधान किया गया तो कांग्रेस इस बार लाडो लक्ष्मी के बारे में कुछ नहीं बोली। अब यह योजना लागू करने के बाद कांग्रेस के नेताओं के पास कोई सवाल नहीं बचा है।
You may also like
बाजार में बड़ी गिरावट के बीच 5 रुपए से कम वाले इन पेनी स्टॉक्स ने दिखाई मजबूती, एक दिन में 13% तक की तेजी
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम`
वित्त मंत्री सीतारमण ने अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए सरकार के पूर्ण समर्थन का दिया आश्वासन: फियो
धमतरी में भाजपा पार्षदों ने की कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
उच्च न्यायालय में नवनियुक्त न्यायाधीशों का हुआ स्वागत एवं अभिनन्दन