जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एस.आई.यू. इकाई, जयपुर ने कार्रवाई करते हुए हाथोज के पटवारी नरेंद्र मीणा के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी एस.आई. यू चौकी जयपुर को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी की हाथोज (कालवाड़ रोड) में स्थित 10 बीघा भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेंद्र मीणा एवं उसके दलाल द्वारा, 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं।
शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें पटवारी द्वारा 30 लाख रुपये की अंतिम मांग करना पाया गया। जिस पर एसीबी जयपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में एसीबी की एस. आई. यू इकाई के संदीप सारस्वत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रविवार रात को ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसमें 5 लाख रुपये वास्तविक मुद्रा तथा 25 लाख रुपये डमी नोट बरामद किए गए। पटवारी नरेंद्र मीणा एसीबी के ट्रैप की आशंका के चलते मौके पर उपस्थित नहीं हुआ तथा फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है।
You may also like
Rajasthan weather update: चार दिनों के लिए जारी हुआ झमाझम बारिश का अलर्ट, ये जिले रहेंगे प्रभावित
GATE 2026 के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत! IIT गुवाहाटी ने दिया फॉर्म भरने का एक और मौका
जिसने बनाया सुपरस्टार, उसी से फेर लिया मुंह? बॉलीवुड में गुरु-शिष्य की एक और खूबसूरत कहानी का दुखद अंत
आ गया त्योहारों का राजा! नोट कर लीजिए धनतेरस, दिवाली और भाई दूज की सही तारीख, ताकि चूक न जाए कोई शुभ मुहूर्त
फेस्टिवल सीजन में सफर होगा आसान, यात्रियों को कंफर्म सीट दिलाने के लिए ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे डिब्बे