
पूर्वी चंपारण। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र मे युवक को चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में रघुनाथपुर थाना मे पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है, जिसमे दो महिला सहित छह लोग नामजद किये गए है। मृतक मुस्तफा अंसारी के पिता भोला अंसारी के आवेदन पर पुलिस ने कारवाई की है। आरोपितों में रघुनाथपुर वार्ड 27 के सुधीर सहनी, नितेश कुमार, संजू देवी पति सुधीर सहनी, प्रयाग सहनी, सुकन देवी पति प्रयाग सहनी व मिठू कुमार शामिल है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपित संजू देवी व सुकन देवी को गिरफ्तार किया है। मृतक के पिता भोला अंसारी ने बताया है कि 25 अप्रैल को करीब साढ़े नौ बजे रात्रि में वे बलुआ स्थित अपने दुकान से लौट रहे थे। रकटू सहनी के घर के समीप पहुंचे थे तो भीड़ जमा थी। देखा तो उसके पुत्र मुस्तफा को चाकू गोदकर कुछ लोग भाग गए है। उसका पुत्र खून से लथपथ जमीन पर गिरकर छटपटा रहा है। जख्मी पुत्र ने बताया कि सुधीर व नितेश ने चाकू मार दिया है। उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि हत्या मे सुधीर का ससुर प्रयाग सहनी व सास सुकन देवी सहित अन्य शामिल है थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर पकडे गए माँ पुत्री को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
You may also like
बस रात को सोने से पहले कर लें ये आसान उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा गजब का असर ⤙
सैफ अली खान की बेहतरीन फिल्में जो अब स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं
उदयपुर में 8 साल की बच्ची की हत्या: आरोपी की ऑनलाइन गेमिंग लत का खुलासा
आचार्य चाणक्य की नीति: विषम परिस्थितियों में सफलता के 5 महत्वपूर्ण सूत्र
सऊदी अरब में पति ने पत्नी को आइब्रो बनवाने पर दिया तलाक